Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

थाना जटहांबाजार पुलिस द्वारा 3अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-

Spread the love

साफ संदेश कुशीनगर

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जटहा बाजार पुलिस टीम द्वारा मु0न0 961/16 धारा 498ए भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित वारंटी इमामुद्दीन अंसारी पुत्र नसीब साकिन कटाईभरपुरवा कचहरी टोला थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर, नसीब पुत्र आलमीन सा0 कटाईभरपुरवा कचहरी टोला थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर, मु0न0 1123/12 धारा 147/323/504/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारंटी केश्वर पुत्र रामलाल सा0 पड़री पिपरपाती थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon