साफ संदेश कुशीनगर
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जटहा बाजार पुलिस टीम द्वारा मु0न0 961/16 धारा 498ए भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित वारंटी इमामुद्दीन अंसारी पुत्र नसीब साकिन कटाईभरपुरवा कचहरी टोला थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर, नसीब पुत्र आलमीन सा0 कटाईभरपुरवा कचहरी टोला थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर, मु0न0 1123/12 धारा 147/323/504/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारंटी केश्वर पुत्र रामलाल सा0 पड़री पिपरपाती थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित