बहराइच: विकास खंड शिवपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर धोबिया हार के सम्मन पुरवा स्थित सरकारी स्कूल की हालत बद से बदतर होती जा रही हैं। सरकारी दावों की पोल खोलता यह सरकारी स्कूल,यहां बच्चों को पढ़ाई के नाम से बुलाया तो जाता है।लेकिन स्कूल के अध्यापक गैर हाजिर रहते हैं।दो शिक्षामित्र के भरोसे स्कूल का संचालन किया जा रहा है।अध्यापक अधिकतर दिनों में
अनुपस्थित रहकर हर महीने सैलरी लेता है।लगातार विद्यालय में व्याप्त कमियां उजागर होने लगी है। जहाँ एक तरफ राज्य सरकार विद्यालयों के सुधार के लिए आये दिन नियमो के साथ नए नए दिशा निर्देश जारी करने में लगी हुई है वही सारी नियम व कानून सिर्फ हवाओ में है।बुधवार को सम्मन पुरवा में तैनात अध्यापक प्रदीप कुमार विद्यालय में अनुपस्थित रहे।ग्रामीणों ने अध्यापक प्रदीप कुमार को गन्ना क्रय केंद्र पर निजी कार्य करते देखा और वीडियो बना कर खंड शिक्षा अधिकारी को भेज कर जानकारी मांगी।इस पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यवाही के बजाय अध्यापक को बचाने में जुट गए।उन्होंने कहा कि आगे से ऐसा कृत्य करते हैं तो कार्यवाही की जाएगी।जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि अध्यापक विद्यालय का रुख ही नहीं करते।केवल शिक्षा मित्र ही विद्यालय का संचालन करते हैं।
शिक्षामित्र के भरोसे चल रहा प्राथमिक विद्यालय,अध्यापक रहते है नदारत।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि