रिपोर्ट -ब्रम्हदेव पाठक
संत कबीर नगर (पौली) । केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के द्वारा पूरे देश में स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक अभियान चलाकर गांव हो या शहर स्वच्छता के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है बावजूद जनपद संत कबीर नगर के विकास खंड पौली अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रिया के मेन रोड पर सालों से नाले का गंदा पानी फैला रहता है। जो संक्रामक बीमारियों को दावत दे रहा है। सर्दी हो गर्मी या हो बरसात लोगों को साल के 12 महीने कीचड़ युक्त सड़क से होकर गुजरना पड़ता है। ग्राम पड़रिया के मेन रोड से हजारों लोगों का आवागमन रोज होता है बावजूद जिम्मेदारों की नजर इस कीचड़ युक्त सड़क पर नहीं पड़ रही। ग्रामीणों का कहना है कि नाले के पानी के निकासी की यदि समुचित व्यवस्था हो जाए तो ग्रामीणों सहित हजारों राहगीरों का आवागमन सुगम हो जाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधान जगदीश निषाद, दिलीप कुमार, साह मोहम्मद, शोहरत अली, निसार अली, ज्ञानचंद ,प्रदीप ,कुलदीप आदि लोग उपस्थित रहे
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।