Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

कांती महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

Spread the love


ब्यूरो रिपोर्ट (डॉ संजय तिवारी)
साफ संदेश- बाराबंकी

रामरनगर तहसील अंतर्गत अमराई गांव (भुण्ड) में स्थित कांति ग्रुप आफ कॉलेजेस में महादेवा ओलंपियाड 20 व वार्षिकोत्सव तथा पुरस्कार वितरण समारोह 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के प्रबंधक इंजीनियर राष्ट्रभूषण सिंह व प्राचार्य महेंद्र सिंह योगी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्नातक एमएलसी इंजी. अवनीश सिंह तथा विशिष्ट अतिथि स्थानीय निकाय एमएलसी अंगद सिंह व निवर्तमान विधायक रामनगर शरद कुमार अवस्थी ने मां भारती तथा गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा कालेज के प्रबंधक ने आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र व शील्ड देकर सम्मानित किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यापक ज्ञान कुमार के द्वारा गणेश वंदना “हे बुद्धि के दाता, सब वेदों के ज्ञाता,तुम्हें वंदना है तुम्हें वंदना” गीत से हुआ। विद्यालय की छात्रा आकांक्षा व पम्मी ने संगीतमयी सरस्वती वंदना में अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कांति महाविद्यालय के पूर्व छात्र व शेमारू टीवी के कार्यक्रम वाह भाई वाह मे अपना काब्यपाठ करने वाले आकाश उमंग ने आए हुए अतिथियों के स्वागत में कविता प्रस्तुत किया। विद्यालय प्रबंधक द्वारा आकाश उमंग को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर एमएलसी अंगद सिंह ने उपस्थित लोगों से कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को हमेशा दृढ़ संकल्पित होना चाहिए। एमएलसी स्नातक अवनीश सिंह ने कहा कि शिक्षा का जीवन में बड़ा महत्व है, अपने जीवन में परिवर्तन लाने के लिए शिक्षा एक माध्यम है ,प्रत्येक छात्र मेहनत से अध्ययन करें तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी। विद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अनुज पटेल बेलहरा को ₹5100 व मेडल देकर निवर्तमान विधायक शरद अवस्थी ने सम्मानित किया । द्वितीय पुरस्कार रूबी साहनी जीआईसी सूरतगंज को ₹2100 व मेडल देकर अंगद सिंह ने सम्मानित किया । आकांक्षा वर्मा फतेहपुर ,मालती देवी सूरतगंज, मनीषा सूरतगंज, अपर्णा फतेहपुर को तृतीय पुरस्कार के रुप में ₹1100 व मेडल देकर राजेश वर्मा ने सम्मानित किया। विद्यालय की छात्रा प्रियांशु व हिमांशु ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया तो वही विशेष रावत ने सत्यम शिवम सुंदरम गीत पर नृत्य कर खूब तालियां बटोरी। विद्यालय के प्रबंधक इंजी. राष्ट्रभूषण सिंह ने आए हुए आगंतुकों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उपस्थित पत्रकारों को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । रामनगर के म्यूजिकल ग्रुप के सदस्य सोनू ,अरविंद शुक्ला ,शेखर शर्मा ,शोभित दुबे आदि ने अपने वाद्य यंत्रों की धुन से मंत्रमुग्ध कर दिया।इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आशीष सिंह ,महादेवा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि कुलदीप सिंह, सूरतगंज भाजपा मंडल महामंत्री सुनील वर्मा, प्रदीप सिंह बबलू, राम विजय बाजपेई, राघवेंद्र सिंह, डॉ. ऋषिकेश सिंह, डॉ रामकुमार सिंह डॉ दिनेश सिंह डॉ. संजय तिवारी अरविंद यादव पूर्व प्रधान रामू शुक्ला ,प्रधान राजन तिवारी, अयोध्या प्रसाद अवस्थी, कांति महाविद्यालय के शिक्षक सौरभ मिश्रा ,विश्वजीत सिंह, करुणेश मिश्रा, नेहा पाठक ,अजय मिश्रा, अमित मिश्रा, नीरज प्रजापति, नीरज कुमार यादव ,ज्ञान कुमार, आनंद ,अभिषेक सिंह, राजू, जितेंद्र ,राधे अवस्थी ,नूर, स्नेहा मिश्रा, डाली ,प्रीति ,अनुज ,मुहूर्त, सुनील, मनीष सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य व्यक्ति व कालेज के शिक्षक ,कर्मचारी ,छात्र छात्राएँ एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon