Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बरगदवा थाना प्रभारी पुरुषोत्तम राव के नेतृत्व में एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Spread the love

औरंगजेब शेख (समीर)जिला सह प्रभारी महाराजगंज

महाराजगंज।जनपद महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम जुर्म जरायम आदेश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नौतनवा के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव मय पुलिस टीम द्वारा आज बहद ग्राम कनरी से एक व्यक्ति के कब्जे से अदद पिकअप पर लदे 20 बन्डल कपड़ा मय पिकअप बरामद कर अन्तर्गत कस्टम अधिनियम में गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए 20 बन्डल कपड़ा व पिकअप संख्या UP56 AT 2351 मय अभियुक्त को कस्टम कार्यालय ठूठीबारी दाखिल करने हेतु भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-

  1. कलीम अंसारी पुत्र बदरू अंसारी ग्राम पिपरा थाना बरगदवा जनपद महराजगंज
    बरामदगी सामान-
    1- 20 बन्डल कपड़ा व एक अदद पिकअप संख्या UP56 AT 2351
    गिरफ्तारी करने वाले अधि० व कर्मचारी का नाम-
  2. थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव
  3. का0 अमन सिंह
  4. का0 अरबिन्द यादव
  5. कां0 पंकज कुमार
[horizontal_news]
Right Menu Icon