Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा, झूमे श्रद्धालु

Spread the love

दुर्गेश मिश्र की रिपोर्ट

संत कबीर नगर | धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटया (तकिया) में नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसके उपलक्ष्य में बुद्धवार को कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाएं व युवतियां कलश लेकर ग्राम पंचायत कटया (तकिया) से परम पावनी मां सरयू नदी के बीड़हर घाट पर जल भरने निकली।

धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटया (तकिया) में नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसके उपलक्ष्य में बुद्धवार को कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाएं व युवतियां कलश लेकर ग्राम पंचायत कटया (तकिया) से , करमा, लहुरेगाव, उमरिया, मदरहा होते हुए परम पावनी मां सरयू नदी के बीड़हर घाट पर जल भरने निकली। वहां से जल लेकर आने के बाद कलश को यज्ञ स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्थापित किया गया। कलश यात्रा में शामिल कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए चल रही थीं तो आगे गाजे-बाजे की धुन पर अबीर गुलाल उड़ाते युवा थिरक रहे थे। यात्रा जब सरयू नदी के बीड़हर घाट पर पहुंची तो यज्ञाध्यक्ष आचार्य राजेश दास महाराज व यज्ञ संचालक -महन्थ साधू शरण दास महाराज व प्रवचनकर्ता – बाल प॰ ज्योति शास्त्री ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर जल भरवाया। मुख्य यजमान हरिराम यादव व उनकी पत्नी पूनम देवी व चन्द्रिका यादव व उनकी पत्नी उषा देवी व हनुमान यादव व उनकी पत्नी ममता देवी , एवं जिला पंचायत सदस्य मनोज यादव, ग्राम प्रधान- विजय प्रकाश , अरविंद यादव, विजय बहादुर यादव, आदि मौजूद रहे। कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का हुआ प्रारंभहैसर बाजार विकास खंड के कटया (तकिया ) गांव में बुद्धवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। यात्रा में महिलाएं गाजे-बाजे, हाथी व घोड़ों के साथ शामिल हुईं। यज्ञ स्थल तकिया से कटया, करमा, लहुरेगाव, उमरिया, मदरहा होते हुए परम पावनी मां सरयू नदी के बीड़हर घाट पर पहुंचा । जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरा गया। उसके बाद यात्रा वापस यज्ञ स्थल पर पहुंची। रास्ते में हर-हर जयकारों व नारों से श्रद्धालुओं ने वातावरण को गुंजायमान रखा।

[horizontal_news]
Right Menu Icon