औरंगजेब शेख (समीर)जिला सह प्रभारी महाराजगंज
साफ संदेश
महाराजगंज(निचलौल)। जनपद महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक सूर्यबली मौर्य के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी आनंद कुमार गुप्ता के कुशल नेतृत्व में मंगलवार को प्रत्येक ग्राम सभा के प्रहरी(चौकीदार) संग आवश्यक गोष्ठी की की गई।जिसमें एके गुप्ता द्वारा समस्त ग्रामसभा के चौकीदारों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने ग्राम सभाओं में पूर्व और वर्तमान में उत्पन्न विवाद और रंजिश के सम्बन्ध में हर प्रकार की सूचना एकत्रित कर उस पर प्रभावी अंकुश लगाने के साथ साथ आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी।जिससे ग्रामसभा में शांति का माहौल बना रहे।और कोई वाद विवाद पनपने ने पाए।पिछले कुछ दिन पश्चात जमीनी वाद विवाद को लेकर को पक्षों में खूनी मारपीट हो जाने से शासन प्रशासन काफी सतर्कता बरत रही है।जिसके पश्चात चौकीदारों के माध्यम से अपने अपने ग्रामसभाओं की वाद विवाद के घटनाओं को रोकने के दृष्टिकोण से सूचना एकत्रित कर अंकुश लगाने के लिए यह प्रहरी गोष्ठी थाना प्रभारी एके गुप्ता द्वारा दिशा निर्देश दिया गया।इस आवश्यक गोष्ठी में थाना प्रभारी आनंद कुमार गुप्ता समेत चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह,चौकी प्रभारी मनीष पटेल उपनिरीक्षक अनिल राय एवं बीपीओ के जवान सहित समस्त ग्रामसभा के चौकीदार गण उपस्थित रहे।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।