संत कबीर नगर |13 मार्च 2023 दिन सोमवार को समय 11:00 AM स्थान चौरसिया पुरम कालोनी (रोडवेज बाईपास से 100 मीटर पूरब) मोहद्दीपुर रोड खलीलाबाद संत कबीर नगर में सामाजिक न्याय आन्दोलन के राष्ट्रीय नायक, पिछड़ो के पुरोधा, वरिष्ठ सदस्य काका कालेलकर आयोग, पूर्व सांसद राज्यसभा बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया का जन्म दिवस भव्य तरीके से मनाने व शोभा यात्रा रथ एवं बाइक रैली निकालकर अपना अमूल्य समय देकर बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया की जयंती समारोह में अपनी उपस्थिति देकर चौरसिया समाज के गौरव को बढ़ाने के लिए आप सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में बाइक लेकर बाइक रैली में शामिल हो|कार्यक्रम के मुख्य आयोजन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी कृष्णा चौरसिया, धर्मेंद्र चौरसिया, मुरली मनोहर चौरसिया एवं समस्त चौरसिया समाज संत कबीर नगर है|
बाबू शिवदयाल सिह चौरसिया की जयन्ती 13 मार्च को, निकाली जायेगी रैली



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।