Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सपा के युवा नेता द्वारा शो रूम शाप का उद्घाटन

Spread the love

साफ संदेश कुशीनगर

कसया कुशीनगर ्| कसया तहसील क्षेत्र के अहिरौली राजा चौराहे पर बाला जी नाम का कपड़े का शोरूम शॉप का उद्घाटन सपा युवा नेता अच्छे पाण्डेय व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलिराम राव सतवंत यादव ने फीता काट कर किया । मौके पर उन्होंने कहा कि दुकान में फैंसी एवं ब्रांडेड वस्त्र उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेगा। इससे शहर वासियों को सुविधा होगी। मौके पर प्रोपराइटर लखन मदेशिया ने कहा कि दुकान में सभी प्रकार के कपड़े कम और उचित दाम पर उपलब्ध रहेगा और फ़ैशन के दौर के अनुसार बस्त्र उपलब्ध करनी मेरी प्राथमिकता में रहेगा साथ ही । जल्द ही कॉमर्स के माध्यम से कपड़े आनलाइन आर्डर कर के घर मंगा सकते हैं। इस ओर हम अग्रसर हैं। इस अवसर पर ज्ञानेश्वर जयसवाल डिम्पल पांडेय अमित राव अजय जयसवाल शमसाद खान जहांगीर खान प्रशान्त किशोर यादव अजित कुशवाहा जयगोपाल यादव कृष्णा जयसवाल संतोष यादव बिजय यादव अमित मदेशिया रबि यादव अमन जयसवाल राजेश जयसवाल अनिल कुमार मणिकांत सिंह, रिज़वान उल-हक रिज़वी, साबित, सुधीर, मनोव्वर, मौलाना हनान मिस्लाई, मौलाना जुबैर साहब, रोहित झा आदि मोजूद थे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon