ग्राम सभा अमरडोभा में जालसाजी करके बंजर की जमीन को हड़पने का लगाया आरोप
साफ संदेश ,संतकबीरनगर । ग्राम सभा की भूमि पर फर्जी तरीके से कब्जा करने का ग्राम प्रधान ने सिद्धार्थनगर जनपद के एक व्यक्ति पर लगाया आरोप, जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार।
मेहदावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड बेलहर कला के ग्राम सभा अमरडोभा में जालसाजी करके बंजर की जमीन को हड़पने का आरोप ग्राम प्रधान महेश लोधी ने सिद्धार्थनगर जनपद के असनार निवासी बेचन पर लगाया। ग्राम प्रधान ने बताया कि बेचन ने फर्जी तरीके से एसडीएम मेहदावल से पैमाइश रिपोर्ट लगवा कर ग्राम सभा की जमीन को कब्जा करना चाह रहे हैं, जबकि उक्त जमीन को एसडीएम मेहदावल ने मुआयना करके पैमाइश की बात कही थी, लेकिन आज तक मौके पर रकबा नंबर 356 की पैमाइश ही नहीं हुई तो कैसे पैमाइश की रिपोर्ट तैयार कर ली गई। ग्राम प्रधान ने प्रभारी जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए यह भी बताया कि रकबा नंबर 356 की पैमाइश कराकर व चौहद्दी स्पष्ट कर बंजर की जमीन निकलवाई जाए, जिससे ग्राम सभा में विकास कार्य कराया जा सके। प्रभारी जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम मेहदावल को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर निर्माण को रुकवाया जाए।



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं