Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

दबंग व्यक्ति द्वारा ग्राम समाज की जमीन किया जा रहा कब्जा : प्रधान महेश लोधी

Spread the love

ग्राम सभा अमरडोभा में जालसाजी करके बंजर की जमीन को हड़पने का लगाया आरोप 

साफ संदेश ,संतकबीरनगर । ग्राम सभा की भूमि पर फर्जी तरीके से कब्जा करने का ग्राम प्रधान ने सिद्धार्थनगर जनपद के एक व्यक्ति पर लगाया आरोप, जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार। 

   मेहदावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड बेलहर कला के ग्राम सभा अमरडोभा में जालसाजी करके बंजर की जमीन को हड़पने का आरोप ग्राम प्रधान महेश लोधी ने सिद्धार्थनगर जनपद के असनार निवासी बेचन पर लगाया। ग्राम प्रधान ने बताया कि बेचन ने फर्जी तरीके से एसडीएम मेहदावल से पैमाइश रिपोर्ट लगवा कर ग्राम सभा की जमीन को कब्जा करना चाह रहे हैं, जबकि उक्त जमीन को एसडीएम मेहदावल ने मुआयना करके पैमाइश की बात कही थी, लेकिन आज तक मौके पर रकबा नंबर 356 की पैमाइश ही नहीं हुई तो कैसे पैमाइश की रिपोर्ट तैयार कर ली गई।  ग्राम प्रधान ने प्रभारी जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए यह भी बताया कि रकबा नंबर 356 की पैमाइश कराकर व चौहद्दी स्पष्ट कर बंजर की जमीन निकलवाई जाए, जिससे ग्राम सभा में विकास कार्य कराया जा सके। प्रभारी जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम मेहदावल को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर निर्माण को रुकवाया जाए।

[horizontal_news]
Right Menu Icon