साफ संदेश कुशीनगर
नौरंगिया कप्तान गंज मार्ग पर मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे के करीब एक बाइक पर सवार अपने दोस्तों के साथ परीक्षा देने जा रहा छात्र सहित उसके दोनों दोस्त सड़क दुर्घटना में घायल हो गये है।
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के सिरसिया कला गांव निवासी दयानन्द चौहान पुत्र राजेश चौहान (19वर्ष) जनता इंटर कालेज कोटवा कला में दसवीं कक्षा का छात्र था। जिसका बोर्ड नौरंगिया तिराहे पर स्थित राजेशमणि इंटर कालेज में गया था। वो अपने ही गांव के निवासी रिजवान अंसारी पुत्र मोबिन अंसारी (18वर्ष) और नौसाद अंसारी पुत्र विस्मिल्लाह (17वर्ष) के साथ बजाज प्लेटिना बाइक नम्बर UP57BD 4670 पर तीनो सवार होकर मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे परीक्षा देने जा रहे थे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नौरंगिया के तरफ जा रही टाला को नौरंगिया गांव के छितवनिया टोला के समीप ओवरटेक करते समय उसकी चपेट में आकर तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद टाला को चालक भागने में लेकर सफल रहा। स्थानीय गांव के ग्रामीणों के द्वारा दिये गए सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नेबुआ नौरंगिया में लेकर गए जहा पर चिकित्सको ने उनकी गम्भीर हालात को देखकर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहा से दयानन्द और रिजवान को उचित इलाज हेतु मेडिकल कालेज भेज दिया गया। जहाँ पर उनकी गम्भीर बनी हुई है। नौसाद का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है। खबर लिखे जाने तक तीनो घायलों का स्थिति सामान्य और उनका इलाज हो रहा था।




More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं