विनय कुमार मिश्र साफ़ संदेश रिपोर्टर मिठौरा
मिठौरा-महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के मिठौरा ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मधुबनी में प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत आवास वितरण में हो रहे अनियमितता के संबंध में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के दरबार में पहुंच कर प्रधानमंत्री आवास के लिए गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के अनुसार राजेश चौधरी पुत्र गनपत चौधरी साकिन मौजा- मधुबनी, टोला— बेलवा, ब्लाक- मिठौरा, तहसील-निचलौल, जनपद- महराजगंज का स्थाई निवासी है हम प्रार्थी निहायत गरीब व्यक्ति हूँ। मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते है, हम प्राथी के पास रहने के लिए मकान नहीं है. हम प्रार्थी टीनशेड व बरसाती डालकर अपना जीवन व्यतीत करते है, ग्राम आवास की सूची में हम प्रार्थी का नाम अंकित है, लेकिन गाँव के चुनावी रंजिश बस प्रार्थी का नाम पात्रता सूची से काटकर निकाल दिया गया है, जबकि उतिमा देवी पत्नी सितम्बर गंगोत्री पत्नी विरेन्दर, रमेश पुत्र जयश्री, उद्देश पुत्र जयश्री, शीला पत्नी रमेश, ताराप्रसाद पुत्र लाला, कोइला पत्नी धवताल, मनोज पाण्डेय पुत्र रामलखन, भवण सुस्ता पुत्र रामकिशुन हेमन्त कुमार, पुल घुधनाथ, विजय लक्ष्मी पत्नी संजय रमेश गुप्ता इन लोगों के पास पक्का मकान है तथा साधन सम्पन्न व्यक्ति है, जिनका पात्र सूची में आवास वितरण हेतु दे दिया गया है, ऐसी स्थिति में हम प्रार्थी के आवास का मुआईना ( जाँच) कराते हुए प्रार्थी पात्र पाया जाता है, तो हम प्रार्थी को आवास दिलाने हेतु पात्रता सूची में सम्मिलित कराते हुए आवास दिलवाया जाना न्यायहित में आवश्यक है।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित