विधायिका श्रीमती सरोज सोनकर एवं विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल की ओर से खिचड़ी भोज का किया गया भव्य आयोजन
खिचड़ी भोज हिंदू समाज में समरसता का पर्व : मुख्य अतिथि डॉ. अवधेश जी विभाग प्रचारक (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ)
रिपोर्ट-रामबाबू
मिहींपुरवा/बहराइच । विकासखण्ड मिहींपुरवा के ममता रानी इंटर कॉलेज में खिचड़ी भोज का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अवधेश जी विभाग प्रचारक (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) जी रहे । कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने कहा कि सनातन धर्म के सभी त्योहार का मूल आधार एवं सामाजिक एकता का विकास है। विधायिका श्रीमती सरोज सोनकर ने कहा कि सहभोज से सामाजिक सद्भावना का विकास होता है। सनातन धर्म की रक्षा से ही समाज को सुदृढ़ किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान ममता रानी इंटर कॉलेज के प्रबंधक ममता रानी जी परम सम्मानित भाजपा कार्यकर्ता बंधुओं (बलहा विधान सभा) एवम् विचार परिवार के कार्यकर्ता बंधुओ संघ परिवार , वैचारिक संगठन, एवम् पत्रकार बंधु (स्वयंसेवक/कार्यकर्ता बंधु)
मंडल अध्यक्ष – बलहा विधान सभा सेक्टर अध्यक्ष – बलहा विधान सभा सेक्टर प्रभारी – बलहा विधान सभा बूथ अध्यक्ष – बलहा विधान सभा सभी मोर्चा के कार्यकर्ता बंधु एवम् भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता बंधु।
सरोज सोनकर (मा.विधायक -बलहा)
आलोक जिंदल (विधायक प्रतिनिधि)के साथ भरी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि