Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मदरसा मिफताहुल उलूम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

Spread the love

देश और संविधान की रक्षा सर्वोपरि :अनवार आलम

संत कबीर नगर – रिर्पोट जावेद अहमद संतकबीरनगर।सेमरियावां विकास खंड क्षेत्र स्थिति प्रतिष्ठित मदरसा जामिया अरबिया मिफताहुल उलूम छापिया छितौना में गुरुवार को 74 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सुबह लगभग 9: बजे मदरसा के प्रांगण में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया समारोह के मदसा के प्रिंसिपल मौलाना अलीमुल्लाह कासमी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कार्यक्रम में मदरसा के सभी टीचर सहित अन्य ने राष्ट्रगान प्रस्तुत कर देशभक्ति और एकता की भावना अभिव्यक्त किया। मुख्य अतिथि अनवार आलम चौधरी ने अपने संदेश में कहा कि राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रधर्म का निर्वहन सर्वोपरि है। हमें अपने संविधान की रक्षा करते हुए उसमें वर्णित नियमों-अधिनियमों का अक्षरशः पालन करने की आवश्यकता है। उन्होंने संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम भारतीय भाग्यशाली हैं कि हमारा संविधान दुनिया के सबसे बड़े संविधानों में से एक है। उन्होंने बताया की कैसे हम सभी भारतीय स्वस्थ जीवनशैली अपना कर स्वस्थ भारत के निर्माण में अपना योगदान कर सकते हैं। मौके पर मदरसा के टीचर कारी अलताफ़ कासमी ने आज़ादी में मुसलमान,उलेमा ए कराम ने कैसी कैसी कुर्बानी दी और अपनी जानो को निछावर किया इस पर परकाश डाली।वहीं मदरसा के टीचर हफिज़ अनीस ने उलेमा ए देवबंद की कुर्बानी को बताया। इस अवसर पर मदरसा के छात्राओं के बीच मिठाइयों का वितरण किया गया। ध्वजारोहण समारोह में मौलाना अलीमुल्लाह कासमी,कारी अलताफ हफिज,अनीश कारी, असलम मौलाना, फिरोज हाफिज, युसूफ अब्दुल सादिक, मो हुसैन, मास्टर सफीकुर्रहमान समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon