संत कबीर नगर | 26 जनवरी 2023 को फूलमती देवी राजदेव स्कूल चकदही में 74 वें गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी |यहां पर मुख्य अतिथि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अवधेश चौरसिया ने ध्वजारोहण किया| मुख्य अतिथि ने बच्चों को मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया विद्यालय के संस्थापक राजदेव ने बच्चों , शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी| ओलंपियाड में आर्यन प्रथम, रवि द्वितीय और आराध्या तीसरे स्थान पर रही| इस कार्यक्रम में दिलीप चौरसिया प्रबंधक , राजेंद्र चौरसिया ,अशोक यादव सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए
फूलमती देवी राजदेव स्कूल में धूमधाम से मनायी गयी गणतंत्र दिवस



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।