संत कबीर नगर ( सेमरियावा ) विकास खण्ड सेमरियावा के ग्राम पंचायत सिसवा फताउल्लाह मे सोशल आडिट का बैठक नही हुआ । जबकि प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोशल आडिट टीम कोआर्डिनेटर शालिनी त्रिपाठी द्वारा सुबह नौ बजे ही बैठक करने की बात कही जा रही है । वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र चौधरी द्वारा बताया गया कि हमारे यहां कोई सोशल आडिट की बैठक नही हुई है । इसी क्रम मे ग्राम पंचायत सफियाबाद मे चन्द मिनटो मे जिला मुख्यालय पर मीटिंग की बात कहते हुए टीम कोआर्डिनेटर राज कुमार द्वारा नौ दो ग्यारह हो लिया गया । टीम सदस्य सड़क पर टहलते नजर आये ।
सिसवा फताउल्लाह मे नही हुई सोशल आडिट बैठक
                


More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं