संत कबीर नगर ( सेमरियावा ) विकास खण्ड सेमरियावा के ग्राम पंचायत रायपुर छपिया ठोका व रजापुर सरैया के ग्राम प्रधान के विकास कार्य की पोल खुल गई । मनरेगा मजदूरो को 100 दिन का रोजगार क्या कहे बड़े पैमाने पर रोजी ही छीन लिया गया । सोशल आडिट टीम द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत रायपुर छपिया ठोका मे 504 पंजीकृत मजदूरो मे 1लाख 43 हजार व 1लाख 50 हजार 144 रूपये की व्यय राशि महज दो परियोजनाओ ” 350 एवं 320 मीटर के दो चकरोड मिट्टी पटाई कार्य मे 704 तथा 736 मानव दिवस के सृजन मे 44 व 32 मजदूरो को रोजगार मुहैया कराया गया । जवाबदेही के क्रम मे आडिट के आदेश अवहेलना मे ग्राम प्रधान , सचिव व तकनीकि सहायक मुंह चुराकर कही अन्यत्र रहे । 4 पीएम आवास लाभ मे पूर्ण भुगतान मे 1आवास छत विहीन अपूर्ण पाया गया । वही ग्राम पंचायत रजापुर सरैया मे 598 मानव दिवस के सृजन मे अभिनंदन के खेत से कृष्णमुरारी के खेत तक 300 मीटर व 1818 मानव दिवस के सृजन मे राम कैलाश के खेत से सूजिया सरहद 900 मीटर चकरोड मिट्टी पटाई कार्य का आडिट किया गया । ग्राम पंचायत मे कुल 416 पंजीकृत जाब कार्ड के सापेक्ष 300 मनरेगा मजदूर सक्रिय है ।
रजापुर सरैया के श्रमिको द्वारा रोजगार से लेकर मजदूरी भुगतान न होने का आरोप लगाया गया । श्रमिक भवन दीन द्वारा बताया गया कि तीन वर्ष से मनरेगा मजदूरी हमे नही मिला है । रोजगार सेवक के पास कोई रजिस्टर नही है सभी रजिस्टर ग्राम प्रधान के घर है । 11 पीएम आवास लाभ मे पूर्ण भुगतान मे 2 आवास अपूर्ण पाया गया ।
जिगिना आदि ग्राम पंचायत मे आडिट के स्थलीय निरीक्षण से लेकर बैठक मे अनुपस्थित रहने वाले सोशल आडिट टीम सदस्य मनौवर हुसैन द्वारा कथित तौर पर कहा गया कि ग्राम प्रधान , रोजगार सेवक की क्या जरूरत है टीम आडिट कर लेगी ।
उक्त ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान , तकनीकि सहायक व सचिव अनुपस्थित रहे ।
गांव के विकास की जिम्मेदारी मे आडिट से ग्राम प्रधान मुंह चुराकर हुए नौ दो ग्यारह

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।