औरंगजेब शेख जिला सह प्रभारी महाराजगंज
साफ संदेश
निचलौल।जनपद महाराजगंज के स्थानीय थाना निचलौल के एसडीएम रामसजीवन मौर्य ने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान ग्रामसभा चंदा गुलारभार के निकट सफेद बालू से लदी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया।जबकि गाड़ी चालक मौके पर गाड़ी छोड़ फरार हो गया।एसडीएम ने बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली को निचलौल थाना पर सौंप दिया।एसडीएम रामसजीवन मौर्य से मिली जानकारी के अनुसार,क्षेत्र में भ्रमण के दौरान चंदा गूलर भार में पावर टेक ट्रैक्टर ट्राली पर सफेद बालू लाद कर जा रहा था।लेकिन अचानक एसडीएम के गाड़ी को देख डर कर कोटेदार के सामने गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया।जिसकी जांच करने के पश्चात लगभग 138 घन फुट बालू मिला।एसडीएम रामसजीवन मौर्य ने गांव के कुछ अगल बगल के लोगो से पूछ ताछ करने पर किसी ने भी सम्बन्धित मामले में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।जिस पर कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर ट्राली सीज कर सम्बन्धित थाना को सुपुर्द कर दिया।और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं