श्याम सुंदर पासवान साफ़ संदेश ब्यूरो प्रमुख महराजगंज
महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ ने खिचड़ी मेले के दृष्टिगत मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था व अन्य तैयारियों का लिया जायजा। मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मंदिर परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व विभिन्न एंट्री पॉइन्ट को देखा। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी, वन विभाग, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को मेले में स्थापित झूले आदि की उचित जाँच के उपरांत ही संचालित करने का निर्देश दिया। एक्सईएन विद्युत को मेला क्षेत्र में बिजली के तारों को सुरक्षित करने के लिए कहा ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने प्रभारी चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौक को एक एम्बुलेंस, ऑक्सीजन सिलिंडर और अन्य जरूरी चिकित्सा उपकरण व दवाओं के साथ मेडिकल टीम को तैनात करने का निर्देश दिया। मेले में सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को बनाये रखने हेतु सीओ निचलौल को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने फायर ब्रिगेड को भी किसी प्रकार की आपात स्थिति के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने मेले में साफ-सफाई व श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सुविधाओं की जानकारी लेते हुए अधिशासी अधिकारी चौक को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने मेला क्षेत्र हेतु विशेष मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त नायब तहसीलदार देशदीपक त्रिपाठी को मेला क्षेत्र में कानून व्यवस्था व अन्य तैयारियों के प्रति सजग रहने और विभिन्न विभागों के बीच समन्वय बनाये रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी विभागों को पूरी तरह तैयार व सतर्क रहने के लिए कहा ताकि खिचड़ी मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अन्य अधिकारियों के साथ बाबा गोरखनाथ के दर्शन भी किया और मुख्य पुजारी से भी खिचड़ी मेले के संदर्भ में वार्ता की और प्रशासन के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।निरीक्षण के दौरान सीओ निचलौल सूर्यबली मौर्य, नायब तहसीलदार देशदीपक त्रिपाठी, ईओ चौक दिनेश कुमार, मेडिकल ऑफिसर चौक डॉ. रामस्वरूप सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित