Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

15 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम प्रधानों का अनिश्चित कालीन धरना -प्रदर्शन एंव कार्य बहिष्कार

Spread the love

रिपोर्टर – जयशंकर मिश्र

खेसरहा/सिद्धार्थनगर | खण्ड खेसरहा मे 15 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष तुफैल अहमद के अगुवाई मे धरना प्रदर्शन कर रहे है प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष तुफैल अहमद ने बताया की हमारी 15सूत्रीय मांगे बिन्दुवार है सिद्धार्थनगर नेपाल से सटा जिला होने कारण नेटवर्क की गम्भीर समस्या होने के कारण मोबाइल से हाजिरी नही लग पा रही है अत : मोबाइल मांनिटरिग की व्यवस्था पर रोक लगाई जाय पुरानी व्यवस्था ही लागू रहे और मनरेगा का पैसा ग्राम पंचायत के खाते मे भेजा जाय जिसमे लेबर और मैटेरियल का भुगतान सुगमता पूर्वक किया जाए और जनपद मे मनरेगा द्वारा कराये गये कार्य का बकाया मैटेरियल व लेवर के पैसे का तत्काल भुगतान कराया जाए और ग्राम पंचायत मे पक्के कार्य की स्वीकृति तत्काल की जाए आदि ग्राम प्रधान गण मौजूद रहे चन्देश यादव, राजेश राय सावित्री देवी, सीमा द्विवेदी ,घनश्याम लोधी ,मकशूद अहमद, लखपत लोधी ,अनिल पासवान, सत्यप्रकाश पांडेय, धर्मराज चौधरी कुनौना आदि धरना दे रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon