कुशीनगर। जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सोहंग निवासी पत्रकार अनीश पांडेय ने तुर्कपट्टी थाना पर तैनात तीन सिपाहियों द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर पत्रकार के छोटे भाई के ऊपर गलत आरोप लगाते हुए पुलिस कस्टडी में लेकर मारपीट व उत्पीड़न करने के मामले में कुशीनगर एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की है।
पत्रकार अनीश पांडेय ने बताया कि 29 दिसंबर शाम 6:00 बजे के करीब हमारा भाई अपने दो साथियों के साथ फाजिलनगर से कुछ सामान खरीदकर घर जा रहा था तभी जोकवा बाजार में स्थानीय थाने से संबंध चौकी मधुरिया पर तैनात सिपाही ऋषि पटेल ने हमारे भाई और साथियों के रोककर गलत वार्तालाप करते हुए पुरानी रंजिश के तहत मारपीट कर के हमारे भाई को रात भर लॉकअप में बंद करके पिटाई किया। जिसको अंजाम देने में अन्य दो और पुलिसकर्मी भी शामिल थे।
जिससे उसको गंभीर चोटें आई हैं और आगे उन्होंने बताया कि हमें भी भद्दी-भद्दी गाली देते हुए पुलिसिया रोब दिखाकर गलत तरीके से फंसाकर जेल भेजने की बात कहने लगा।
जिसको लेकर पत्रकारों ने कुशीनगर पुलिस अधीक्षक के गैर मौजूदगी में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने जांच करवाकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन देने के दौरान अनीश पाण्डेय, मो0 एहतशाम जाफर मिंटू लारी, उजैर अंसारी, शम्स तबरेज बिट्टू, हसनैन अंसारी,एजाज अंसारी व साजिद अंसारी काफी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं