सन्त कबीर नगर ( सेमरियावा )। चूंकि पीएम आवास लाभार्थियो मे पात्रता की प्राथमिकता के साथ क्रमानुसार निर्माण कार्य का जियो टैंगिग एवं तीन किश्तो मे धनराशि का पारदर्शी नियम अन्तर्गत भुगतान का प्रावधान है । लेकिन ये सारी नीति नियम की कवायदे उन जिम्मेदार तबको के बदनीयती के सामने हवा हवाई है ।

जो ऊपरी आमदनी के निसबत मे अपनी फर्ज अदायगी की क्या कहे ईमान को बेच दिये है । जिसका उदाहरण सोशल आडिट बैठक के दौरान ग्राम पंचायत चमरसन मे देखने मे मिला जब सोशल आडिट टीम कोआर्डिनेटर देवेन्द्र त्रिपाठी द्वारा सोशल आडिट के पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही मूल उद्देश्य के जन जागरूकता के साथ शत _ प्रतिशत दायित्व निर्वहन मे तीन पीएम आवास का लाभ मिले मंशा पुत्र छांगुर , दुर्गेश पुत्र पूर्णमासी , पूजा पत्नी दिलीप नामक लाभार्थियो के यहां स्थलीय निरीक्षण मे बिना किसी निर्माण कार्य के सभी तीन किश्तो के भुगतान के साथ 58 दिन की मनरेगा मजदूरी का भुगतान होना पाया गया । यही नही बिना पीएम आवास लाभ पाये बेला देवी पत्नी रामशंकर को 56 दिन की मजदूरी , बरसाती पुत्र राम प्यारे को 28 दिन की मजदूरी एवं प्रेम शीला पत्नी श्री कांत को 16 दिन की मनरेगा मजदूरी का भुगतान किया हुआ पाया गया । इसी क्रम मे शिवानन्द पुत्र जोखू को मनरेगा से 88 दिन का भुगतान पंचायत के दूसरे खाते मे भेजा हुआ पाया गया । 36 आवासो के हुए आवंटन मे किसी भी आवास मे नाम पट्टिका नही लिखा गया । मनरेगा योजना द्वारा कराये गये किसी भी कार्य का सूचना बोर्ड नही लगाया गया । पट्टू के घर से धर्मराज के घर तक इण्टरलॉकिंग कार्य मे लगभग 20 मीटर साइड वाल बनाकर छोड़ दिया गया ।
इस अवसर पर टीम सदस्य सन्नो देवी , सुभाष चन्द , अनिल कुमार , लालसा प्रसाद सहित अनेको ग्रामीण उपस्थित रहे ।
More Stories
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।