मुख्य अतिथि के रुप मे पहुंचे जिले के जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक
संतकबीर नगर। राज ग्लोबल एकेडमी मे आज दिनांक 29.12.2022 को अमर उजाला दैनिक एवं राज ग्लोबल एकेडमी संत कबीर नगर द्वारा आयोजित “पुलिस सम्मान समारोह” में वर्ष 2022 में उत्कृष्ट कार्य हेतु अमर उजाला मीडिया परिवार, राज ग्लोबल एकेडमी परिवार एवं मुख्य अतिथि जिलाअधिकारी श्री प्रेम रंजन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सोनम कुमार द्वारा पुलिसकर्मियों को प्रमाण पत्र मोमेंटो एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी ने जनपद के 50 पुलिस अधिकारी, उप निरीक्षक एवं सिपाही को उनके उत्कृष्ट कार्य एवं बेहतर दक्षता के लिए सम्मान पदक, प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित करते हुए उनके कार्य, मनोबल एवं कर्तव्य के प्रति समर्पण की सराहना किया पुलिस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने उपस्थित पुलिसकर्मियों, विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं छात्र-छात्राओं एवं मीडिया कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पुलिस का कार्य निश्चित रूप से चुनौती भरा एवं संवेदनशील होता है, अपने सेवाकाल में पुलिसकर्मी अपने घरों से दूर रहकर पूरे लगन एवं समर्पण के साथ रात-दिन ड्यूटी पर तैनात रहकर समाज में शांति एवं सुरक्षा का वातावरण कायम रखते हैं और इसके लिए पुलिस को सम्मानित किया जाना हम सभी के लिए गर्व की बात है। यह कार्य व सम्मान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय की कुशल नेतृत्व में हम पुलिस वालों द्वारा किए गए बेहतरीन व सराहनीय, कम्युनिकेटिंग पुलिसिंग एवं जनता के कार्यों व उनके साथ उचित सम्मान व तालमेल बनाए रखने हेतु प्रदान किया गया।


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं