तेरह चार पुल नाम तो आप लोगों ने सुना ही होगा
मुन्ना अंसारी साफ संदेश जिला संवाददाता महराजगंज
निचलौल – महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैठवलिया और बहुआर के बीचों बीच स्थित है वहा पर जीवन का सबसे परम सत्य अर्थात मृत्यु हो जाने के बाद पंचतत्व में विलीन कर विसर्जित किया जाता है,, वहा का चार रास्तों को जोड़ने वाला मार्ग जिनको जिनको जोड़ता है, वो प्रमुख है दर्जीनिया से होते हुए नारायणी, दूसरा
झुलनीपुर, तीसरा खड्डा और चौथा बैठवलिया मिश्रौलिया होते हुए निचलौल, वहां की प्रमुख विशेषता है वहा का अमृत जैसा जल जिसको
पीने के लिए आज आस-पास के तमाम ग्राम सभाएं जैसे बढ़ाया, बहुआर,झुलनीपुर, बैठवालिया, शीतलापुर, मिश्रौलिया आदि दर्जनों ऐसे गांव है जो वहा का निर्मल जल पीकर अपने जीवन को जी रहे है जैसा कि हम सभी जानते है की तराई का जल दूषित है इसी कारण इस शुद्ध जल के लिए इन ग्रामसभाओं की तमाम जन मानस वहा लाइन लगा कर जल भरने जाती है लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है ।। अब बात काम की करते है कि
प्वाइंट१- इस पर सासन प्रशासन को चाहिए की वहा पर एक बेहतर शमसान घाट का निर्माण हो जिससे जहां पर लोग मृत शरीर को जलाते है उनको इधर उधर चारो तरफ ना करना पड़े । इससे जल प्रदूषण में भी बचाव होगा और अन्य प्रकार से भी ।। प्वाइंट २-यहां पर एक बड़ी से बड़ी टंकी का निर्माण हो जिससे अगल बगल के गांवों तक टोटी सप्लाई बहाल हो सके जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा शुद्ध जल पी सके और उनको लाइन लगा कर जल ना भरना पड़े । बताया जा रहा है कि यहां का जल स्वतंत्र देव सिंह भी पी चुके हैं ।। यह सिर्फ एक छोटी सी हमारी सोच है, और एक मुहिम भी की आप सभी इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा लिखे शेयर करें जिससे वहा मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो पाए ।शासन प्रशासन की दृष्टि उसपर पड़े गंभीरता को समझ पाए और ले भी ।वहां मौजूद आस पास के लोगों द्वारा बताया जाता है कि उक्त नल का पानी पीने से गैस जैसी गम्भीर बीमारी नहीं होती है।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित