साफ संदेश कुशीनगर
ग्राम पंचायत सौरहा बुजुर्ग में शीतकालीन चौपाल लगाकर ग्राम सभा के सम्मानित जनता को विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी कराया गया। चौपाल का संचालन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आफताब आलम (नेता जी) ने किया।
कुशीनगर जनपद के विकासखण्ड नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा सौरहा बुजुर्ग में ग्राम प्रधान इश्तियाक अहमद के अध्यक्षता में शीतकालीन चौपाल लगाकर ग्राम पंचायत में विभिन्न सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया तथा योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें ब्लाक प्रमुख शेषनाथ यादव ने सरकारी योजनाओं में मुख्यमंत्री आवास योजना,विकलांग के कल्याण हेतु योजना, विधवा,बृद्धा पेंशन, आवास, शौचालय, सिंचाई हेतु बोरिंग, किसान सम्मान निधि योजना में हुई गड़बड़ी, आयुष्मान कार्ड को युद्ध स्तर पर बनवाने आदि विभिन्न सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। जिसमें ब्लाक प्रमुख शेषनाथ यादव, चिकित्सा प्रभारी मंतोष कुमार गौतम,एडीओ पंचायत मोहन सिंह,एडीओ कृषि राजधारी प्रसाद,अवसर अभियन्ता अक्षय लाल, तकनीकी सहायक सुरेन्द्र शुक्ल, प्रोफेशन कार्यालय से गंगाधर मिश्रा, स्वच्छता मिशन से सुरेश कुमार मिश्र, पशुचिकित्साधिकारी जैन मिश्रा, किसान सम्मान निधि योजना से सुरेश प्रसाद गौतम, हल्का लेखपाल पंकज शाह,क्षेत्र पंचायत सदस्य फखरूद्दीन अहमद आदि ने सम्बंधित विभागों के सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। ग्राम सभा के सम्मानित लोगों ने अपनी समस्याओं को संम्वधित अधिकारियों से अवगत कराया।
जनता की समस्याओं को सुनकर संम्वधित अधिकारियों ने समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिलाया।इस चौपाल में ग्राम पंचायत के महिला और पुरुष भाग लिए।इस अवसर पर ग्राम सभा के सैकड़ों महिलाएं व पुरुष सामिल रहे।

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित