2,59,284.00 की व्यय राशि मे मोबिन के घर से तिनहरी माफी सरहद तक नाला खुदाई कार्य
2,64,588.00 की व्यय राशि मे अलीम के घर से तिनहरी सरहद तक नाला खुदाई कार्य
सेमरियावा/संतकबीरनगर। बाबू न भईया सबसे बड़ा रुपइया को चरितार्थ करते हुए ग्राम विकास के व्यय होने वाली धनराशि को ब्लाक अधिकारियो से मिलीभगत कर ग्राम प्रधान विगरामीर की जैसे फितरत हो गई है। बिना काम कराये कागजी सिस्टम की जिम्मेदारी निभाते हुए बहु हितकारी वृक्षारोपण जैसे कार्यो को दिखाकर धन का वारा न्यारा कर दिया गया। सोशल आडिट टीम बीआरपी संतोष पाण्डेय द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021— 2022 मे मिट्टी पटाई, नाला खुदाई, वृक्षारोपण, पटरी पटौधन, सामुदायिक शौचालय निर्माण एवं पंचायत भवन निर्माण के 14 परियोजनाओ के कुल 16,69,210 रूपये व्यय राशि मे मनरेगा के तहत कराये गये कार्यो के स्थलीय निरीक्षण सहित बैठक के दौरान कोई अभिलेख उपलब्ध न होने की दशा मे सत्यापन कार्य पूर्णत: बाधित रहा। पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही के अनुपालन मे सोशल आडिट बैठक को भी ग्राम प्रधान द्वारा प्रभावित करने का पुरजोर कोशिश किया गया। तकनीकि सहायक, ग्राम पंचायत सचिव द्वारा भी कोई सहयोग नही किया गया और न ही बैठक मे भाग लिया गया। रोजगार सेवक की यहां नियुक्ति नही है। रोजगार सेवक के जिम्मे रहने वाले सेवन रजिस्टर का कुछ अता पता नही है। स्थलीय निरीक्षण मे ग्राम पंचायत विगरामीर मे 24,480 रुपए की व्यय राशि मे वृक्षारोपण का कोई कार्य होना पुष्ट नही पाया है। इसी तरह से 78,336 की व्यय राशि मे प्राथमिक विद्यालय प्रांगण मे मिट्टी पटाई, 2,64,588 की व्यय राशि मे अलीम के घर से तिनहरी सरहद तक नाला खुदाई, 2,59,284 की व्यय राशि मे मोबिन के घर से तिनहरी माफी सरहद तक नाला खुदाई, अकबर मास्टर के घर से बकरीदु के बोरिंग तक सड़क के दोनो तरफ मिट्टी पटाई कार्य, 51,000 की व्यय राशि मे जूनियर हाईस्कूल मे मिट्टी पटाई कार्य होने की पुष्टि नही हो पाई। साइन बोर्ड लगने वाले 3 वर्क साइट पर कही साइन बोर्ड लगा नही पाया गया। सक्रिय 200 मनरेगा मजदूरो का न तो कोई पुष्टि हुई और न ही 18,972 मानव दिवस का कोई एक भी फोटोग्राफ उपलब्ध कराया गया। पंचायत भवन निर्माण कार्य मे 4,07,029 मटेरियल की व्यय राशि का बिल बाउचर उपलब्ध कराया गया। 8 पीएम आवास लाभ मे ( तीन किश्त 40,000,70,000,10,000 हजार ) सभी किश्तो के पूर्ण भुगतान मे 2 आवास का निर्माण कार्य दिवाल स्तर तक तथा आवास लाभार्थी मोबिन के आवास का कोई निर्माण कार्य होना नही पाया गया ।

बीआरपी संतोष पाण्डेय द्वारा पंचायत भवन कक्ष का सफाई करने पर भी ग्राम प्रधान द्वारा बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय मे कराया गया। जिससे कही न कही बच्चो की पढ़ाई बाधित हुई। मनरेगा की अन्य साइट पर वित्तीय वर्ष 2021 — 2022 मे आत्माराम पुत्र सहदेव तथा दयाराम नाम के दो ग्राम निवासी को पशुशेड का लाभ मिला हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन इसकी पुष्टि नही हो सकी। इस सम्बंध मे टीम द्वारा बताया गया कि एमआईएस रिपोर्ट मे इसका कोई रिकार्ड नही पाया गया है जिससे इसकी पुष्टि नही की जा सकती । इस अवसर पर ग्राम प्रधान, टीम सदस्य दिलीप सिंह, खुरशीद जहां, दुर्गेश कुमार, बाबूराम सहित न्यूतम संख्या मे ग्रामीण उपस्थित र
More Stories
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं