🔸 शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों की खैर नहीं- थानाध्यक्ष राजेश मिश्रा
रिपोर्ट-अनीश पाण्डेय
कुशीनगर । जनपद में नवसृजित थाना चौरा खास के नवागत थानाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने चार्ज संभालते ही नगर निकाय चुनाव,सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाएं रखने हेतु शुक्रवार देर शाम अपने टीम के साथ पैदल गश्त कर लोगों के बीच शांति व सुरक्षा का एहसास कराया। साथ ही लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से रहने की अपील करने के साथ ही पुलिस का सहयोग करने का भी अपील की।
थानाक्षेत्र के अंतर्गत सभी चौराहे पर ग्रामीण इलाकों में पैदल गश्त किया। साथ ही अनावश्यक भीड़-भाड़, संदिग्ध वाहनों की तलाशी व संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर सख्त हिदायत दिया तथा कहा कि शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों की खैर नहीं।
पैदल गस्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या जानी। लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है परेशानी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें जिसमें समस्या का समाधान किया जाएगा।



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं