साफ संदेश कुशीनगर

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनाकं 16.12.2022 को थाना कसया पुलिस टीम द्वारा गोबरही के पास से मु0अ0स 1055/22 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1- सोनू S/O इन्जुल सा0 पतया थाना कसया जनपद कुशीनगर, 2-इन्जुल S/O जल्लुम सा0 पतया थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर चोरी गये सामान क्रमश: पीली धातु की चार पीस हार, 08 पीस झुमका,मांगटीका, एक अदद चैन, पीस लेडीज अंगूठी,एक पीस जेन्ट्स अगूठी,अदद लाकेट,अदद नाक का कील,एक अदद गला हुआ सोना ठोस आकार का व 150000 रूपया नगद (कुल चोरी गये सामान की कीमत लगभग 08 लाख रुपये) की बरामदगी की गयी। उल्लेखनीय है कि अभियुक्तगणों ने दिनांक 01/11/2022 को अपने गांव के एक घर में चोरी कर सामान सुरेश वर्मा पुत्र जवाहिर वर्मा निवासी लक्ष्मीपुर थाना कप्तानगंज कुशीनगर के दुकान कप्तानगंज को बेच दिया था। घटना का सफल अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 /413/414 भादवि की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित