साफ संदेश कुशीनगर
शिक्षक इस टेस्ट को यादगार बनाने का प्रयास करें
कुशीनगर जनपद के हाटा बिकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय नैका छपरा में पहुंचे को पहुंचे स्टेट रिसोर्स ग्रुप ( एसारजी) नागेश्वर दूबे ने बच्चों के रिडिग कैंपेन की जानकारी हासिल करते हुए बच्चों के पढाई का स्तर जाना और बच्चों के साथ साथ मौजूद सभी शिक्षकों को निपुण असैसमैट टेस्ट के लिए बिधालय के शिक्षकों को सरल ऐप ओएमआर आधारित परिक्षा के साथ साथ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी और समझाया और विधालय में लगभग तीन घंटे तक बच्चों के साथ रहकर उनके साथ रिडीग कैंपेन किया और टेस्ट के लिए एक बिंदु पर चर्चा करते हुए सभी सुझावों को अंकित किया
बिधालय के कक्षा तीन के क्लास रूम में बच्चों को पढ़ाते हुए उनके अक्षर ज्ञान का जानकारी हासिल करने के साथ साथ बिधालय को निपुण बनाने पर जोर दिया और निपुण ऐप पर बीस बच्चों का एसेसमेंट किया और सभी क्लास रूम में बच्चों के पढाई की स्तर की महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करते हुए बच्चों को पढ़ने का महत्व पूर्ण गुर सिखाए और लेशन प्लान तैयार कर करने पर बल दिया और बिधालय की साफ सफाई और एमडीएम की गुणवत्ता पर ध्यान देने की बात कही उन्होंने ने आधा दर्जन बिधालयो पर जाकर रिडीग कैंपेन का कार्य किया और बिधालय पर मौजूद बच्चों के पढाई का स्तर का जानकारी हासिल किया साथ-साथ सभी शिक्षकों को एक बैठक कर निपुण असैसमैट टेस्ट के लिए हर बिंदु पर चर्चा करते हुए उनको एक बिंदु पर जोर दिया इस दौरान शिक्षक राजेश कुमार यादव विनय पाल सुनिता देवी बिमला देवी उषा देवी आदि मौजूद रहे

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित