रिपोर्ट- जावेद अहमद
संत कबीर नगर। मेहदावल नगर पंचायत चुनाव को लेकर नगर पंचायत मेहदावल में सरगर्मियां तेज हो गई हैं जहां एक तरफ सभी पार्टियों के दर्जनों उम्मीदवार अपनी पूरी ताकत झोंक रखे हैं वहीं भाजपा नेता ने भी दमखम भरना शुरू कर दिया है। दिनांक 4 दिसंबर 2022 दिन रविवार को शाम में अपने सोनबरसा स्थित आवास पर प्रेसवार्ता करते हुये भाजपा नेता ने कहा कि यदि पार्टी व जिला एवं क्षेत्रीय संगठन का आशीर्वाद मिला तो भाजपा का नगर पंचायत में परचम लहराएंगे। करूंगा चक्रव्यूह का भेदन तोडूंगा मैं तिलस्म वर्तमान नगर पंचायत कार्यशैली पर तंज कसते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता उमाशंकर सिंह ने कहा कि नगर पंचायत के विकास को छोड़कर वर्तमान और पूर्व अपने व अपने शुभचिंतकों के विकास पर ज्यादा ध्यान दिए हैं। 20 साल के कार्यकाल में विकास शून्य, भ्रष्टाचार व लूट खसोट चरम पर रहा है। ऐसे जनप्रतिनिधियों को मेहदावल की जनता पूरी तरह समझ चुकी है। मेहदावल नगर पंचायत की जनता अबकी बार पूर्ण रूप से भाजपा मय हो गई है। भाजपा नेतृत्व व परम पूज्य योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद मिला तो इस बार नगर पंचायत मेहदावल में भाजपा का परचम लहराएगा।
More Stories
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं