रिपोर्ट-औरंगजेब शेख
साफ संदेश
मिठौरा महाराजगंज*जनपद महाराजगंज के स्थानीय मिठौरा ग्रामसभा के थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम कामता की तरफ जाने वाली नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।मौके पर जुटी पुलिस ने निरीक्षण के पश्चात पाया कि मृतक के शरीर पर एक काले रंग की टी शर्ट फूल बाजू ,और काले रंग का लोवर धारण किया हुआ मिला।और मृतक व्यक्ति के दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में जय करणी माता और अमरजीत गोदने से गुदा हुआ मिला है।व्यक्ति की सांवले रंग का हल्की मूंछ और उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के मध्य बताई जा रही है।हालांकि ख़बर लिखे जाने तक पुलिस ने अभी तक मृतक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं कर पाई है।लेकिन मृतक व्यक्ति की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है।



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं