प्रतिनिधियो एवं अधिकारियो के विकास की प्राथमिकताये हुई नदारद
सन्त कबीर नगर ( मेहदावल / बघौली ) विकास खण्ड मेहदावल के ग्राम पंचायत पटवरिया व पिड़ारी कला मे सोशल आडिट बैठक सकुशल संपन्न हुआ । टीम द्वारा किये गये 2021_ 2022 के वित्तीय वर्ष के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण की जानकारी के साथ सोशल आडिट बैठक के बहुउद्देशीय ” पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही ” का क्रमानुसार महत्ता को बताया गया ।

दौरान ग्रामीणो की समस्याओ को भी सुना गया । इसी क्रम मे विकास खण्ड बघौली के ग्राम पंचायत सांगठ और समदहा मे सोशल आडिट बैठक संपन्न हुआ । लेकिन यहां ग्राम प्रधान के विकास के दावे व अधिकारियो की प्राथमिकता नदारद रही ।दोनो ग्राम पंचायतो मे बड़े पैमाने पर विकास कार्यो का अभाव रहा । ग्राम पंचायत सांगठ मे जहां 1645 मानव दिवस मे 2 मिट्टी कार्य के चकरोड पटौधन का कार्य हुआ । वही 1725 की आबादी वाले ग्राम पंचायत समदहा मे महज 780 मानव दिवस मे सक्रिय 140 मजदूरो के बीच 2.15.426.00 मजदूरी मे 4 मेढ़बंधी का कार्य हुआ । इसके अलावा पीएम आवास योजना ( ग्रामीण ) के तहत पात्र 12 लाभार्थियो को आवास का लाभ मिला ।

जिसके स्थलीय निरीक्षण मे पूर्ण निर्माण कार्य के साथ पूर्ण मजदूरी का भुगतान पाया गया । जिससे ग्राम पंचायत के विकास का रास्ता ही रुका हुआ नही दिखाई दे रहा है बल्कि मनरेगा मजदूरो के रोजगार पर रोजी रोटी का संकट मडरा रहा है । लिहाजा उक्त सभी ग्राम पंचायतो मे सचिव व तकनीकि सहायक अनुपस्थित रहे । पर्यवेक्षक के रूप मे नियुक्त अधिकारी किसी भी बैठक का निरीक्षण नही किया जा रहा है ।
इस अवसर पर बीआरपी रामपाल , टीम सदस्य नित्यानंद पाण्डेय , राजेश गौड़ , अशरफी , नीलम , रोजगार सेवक गिरीश चन्द्र , प्रधान प्रतिनिधि सरबजीत यादव सहित अनेको ग्रामीण उपस्थित रहे ।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।