Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सेवा हास्पिटल के सौजन्य से दो दिवसीय अहमद बालिबाल प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

साफ संदेश कुशीनगर

कुशीनगर जनपद के थाना ने०नौरंगिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सौरहा बुजुर्ग में सेवा हॉस्पिटल के सौजन्य से दो दिवसीय बालिवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सेवा हास्पीटल के संस्थापक हसनदार अली पुर्व प्रधानाचार्य इंटर कालेज सिंगहा द्वारा बालिबाल प्रतियोगिता कई बर्षो से इस ग्रामीण अंचल में कराया जाता रहा है जिसमें कुशीनगर देवरिया आजमगढ़ संन्तकबीर नगर आदि विभिन्न जनपद से आये हुए खिलाड़ी भाग लिए।बालिबाल प्रतियोगिता के दुसरे दिन अमरडोहा संन्तकबीर नगर और आई पी पी देवरिया के बीच खेला गया जिसमें अमरडोहा संन्तकबीर नगर की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए विजई हुई। फाइनल मुकाबले में पहुची अमरोहा संन्तकबीर नगर की टीम आजमगढ़ टीम के साथ अंतिम मुकाबला हुआ
फाइनल मैच का उद्घाटन करते हुए सेवा हास्पिटल के संस्थापक हसनदार अली नेबुआ नौरंगिया ब्लाक प्रमुख शेषनाथ यादव सेवा हास्पिटल के प्रभारी डा० बी के सिंह व डा० परवेज अहमद ग्राम सभा सौरहा बुजुर्ग के पुर्व ग्राम प्रधान अनवर अहमद
क्षेत्र पंचायत सदस्य फखरूद्दीन खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
फाइनल मुकाबले में आजम गण की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए विजई हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शषनाथ यादव मैच के संयोजक हसनदार अली व्यव्स्था पक डा० परवेज अहमद, पुर्व ग्राम प्रधान अनवर अहमद, फखरूद्दीन , धर्मेंद्र सिंह, अनिल यादव, इस्माईल मौ० नूरलैन जिला पंचायत सदस्य,नसीम अंसारी, ग्यासुद्दीन, मोबीन अंसारी एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon