साफ संदेश कुशीनगर
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में आज दिनांक 22/11/2022 को यातायात माह नवंबर 2022 के क्रम में यातायात निरीक्षक सत्य सान्याल शर्मा एवं समस्त यातायात टीम द्वारा किसान इंटर कॉलेज पिपरा बाजार नेबुआ में इंटर कॉलेज के बच्चों एवं भारत स्काउट और गाइड के बच्चों द्वारा यातायात निरीक्षक, निरीक्षक अपराध नेबुआ नौरंगिया और प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार पांडेय के नेतृत्व में रैली का आयोजन किया गया जो विद्यालय प्रांगण से पिपरा बाजार,नेबुआ नौरंगिया थाना परिसर होते हुए अपने उद्गम स्थल किसान इंटर कॉलेज के परिसर में आकर समाप्त हुई रैली के समापन में बच्चों को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करते हुए वाहन चलाते समय ड्राईविंग लाईसेन्स के साथ निर्धारित गति-सीमा में पूरी सतर्कता एवं सावधानी से चालन बताया गया तथा सर्दी के मौसम में कुहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप एवं फॉग लाइट लगाने, सड़क पर गलत तरीके से व अनावश्यक वाहन न खड़ा करने, निर्धारित पार्किंग स्थल का प्रयोग करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा ओवरलोडिंग से बचने,वाहनों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण को कम करने का अनुरोध करते हुए यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया साथ ही प्रत्येक बच्चे से अपने अभिभावक गणों के साथ-साथ 5 अन्य व्यक्तियों को भी यातायात के नियमो को बताकर इस मानव श्रृंखला को आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित करने के लिए कहा गया, साथ ही यातायात जागरूकता कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य द्वारा यातायात निरीक्षक को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।


More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित