Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

व्यक्ति की पहचान उसके व्यक्तित्व से होती है । डा.धर्मेन्द्र सिंह

Spread the love

साफ संदेश कुशीनगर

शिक्षक और पत्रकार लोगों को भी सम्मानित किया गया

कसया कुशीनगर ्
समाज में उन्हीं लोगों की पहचान होती है,जो अच्छे कर्म करते हैं। कार्य करने वाले व्यक्ति का एक लक्ष्य तय होता है। जिसको वो पूरा करके ही छोड़ता है। उक्त बातें हाटा विकास खंड के सोहसा मठिया स्थित जेपी मेमोरियल विद्यालय में शनिवार को कराटे की अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी स्वर्गीय दीपमाला के स्मृति में आयोजित सम्मान समारोह के कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष व एम एलसी डा.धर्मेन्द्र सिंह ने कहा । उन्होने कहा कि मोदी व योगी की सरकार में महिलाओं का सम्मान बढा है। कार्यक्रम को संवोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि कुशीनगर सासंद विजय दूबे ने कहा कि जब ब्यक्ति हमारे बीच नहीं रहता है। तो उसकी कमी खलती है। जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती । कार्यक्रम को हाटा विधायक मोहन वर्मा ,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम चंद मिश्रा,हाटा प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव ,पूर्व जिलाध्यक्ष जगदम्वा सिंह,संतोष दत्त राय आदि ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का शुभारंम्भ स्वर्गीय दीपमाला के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया । इस दौरान विद्यालय की छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में अवकाश प्राप्त शिक्षक उदयकान्त तिवारी व रामकलप मिश्रा को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन धीरज राव तथा अध्यक्षता दीनानाथ कुशवाहा ने किया ।अन्त में आये हुए सभी आगंतुकों के प्रति कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता हरिनाथ भाई ने आभार ब्यक्त किया इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष बिनोद कुमार गुप्ता भाजपा नेता अजय गोविंद राव शिशु, उमेश राव चंदेश्वर शर्मा परवाना,ओमप्रकाश जयसवाल,राकेश जयसवाल,आशुतोष मिश्रा,चिटू मणि,रामेश्वर यादव,राणा विजय सिंह,महेन्द्र गौड़,अर्चना सिंह,गोपेश्वर मिश्र,विनोद तिवारी शतुरधन सिंह दीना नाथ राव चन्दु गोंड आदि मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon