Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

किसान इण्टर कालेज पिपरा मे जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस बाल दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।*

Spread the love

साफ संदेश धर्मेन्द्र कुशवाहा

किसान इण्टर कालेज पिपरा बाजार कुशीनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना सामान्य कार्यक्रम अंतर्गत पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस बाल दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने अपने मेधा को विभिन्न प्रकार के खूबसूरत रंगोली बनाकर प्रस्तुत किया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मां सरस्वती एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्पर्चन,सरस्वती वन्दना स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम में शामिल सेवानिवृत शिक्षक श्री राघव शरण मिश्र को उत्तरी प्रदान कर सम्मानित किया गया।आशीर्वाद के क्रम में श्री संजय गौतम,सतीश कुशवाहा ने पंडित नेहरू के जीवन कृतियों का विस्तृत जानकारी प्रदान किए,गणित शिक्षक श्री चंद्रभूषण पाण्डेय,हिंदी शिक्षक श्री सुनील कुमार पांडेय ने पंडित नेहरू के जीवन और उनके द्वारा विभिन्न योजनाओं,योजना आयोग की आधार शिला रखने से लेकर विदेश नीति को मजबूती प्रदान किया।अंग्रेजी शिक्षक श्री धनंजय कुमार ने बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से अत्यधिक प्रेम करते थे और कहते थे की आज के बच्चे कल के भारत हैं और इनका पालन पोषण जैसे किया जाएगा कल का भारत भी वैसा ही होगा। डा विष्णु प्रताप चौबे ने बताया कि पंडित नेहरू बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे और लंदन के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से बैरिस्टर की उपाधि प्राप्त की थी इसके बावजूद भी स्वाधीनता आंदोलन में कई बार जेल जाना पड़ा।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री राघव शरण मिश्र ने अपने कविताओं के माध्यम से सबको सम्मोहित कर दिया।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि पंडित नेहरू की विचारधारा अत्यंत ही समृद्धशाली और एकता,अखंडता का प्रतीक रहा है पंडित नेहरू जैसे व्यक्तित्व का प्रदुर्भाव ही हम सभी के लिए वरदान है साथ ही सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए सभी शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा श्री मिश्र जी और प्रधानाचार्य जी ने संयुक्त रूप से किया ।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री नितिन कांबोज, शिवेंद्र कुमार चौबे आदि उपस्थित रहे।संचालन हिन्दी शिक्षक श्री भूपेन्द्र कुमार पांडेय ने किया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon