Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

नेहरू इंटर कालेज में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ समापन

Spread the love

नेहरू इंटर कालेज में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ समापन

अनीश पाण्डेय/साफ संदेश

फाजिलनगर,कुशीनगर: जनपद के नेहरू इण्टर कॉलेज पटहेरवा में विद्यालय का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि देवरिया के सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि आज के परिवेश में छात्र शिक्षक आपसी समन्वय स्थापित कर शिक्षण कार्य करें तो परिणाम भी बेहतर होगा।शिक्षक शिक्षण कार्य अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए सही दिशा में कार्य करें।वास्तव में शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित होगा।उक्त बातें नेहरू इंटर कॉलेज पटहेरवा में विद्यालय के वार्षिकोत्सव व शिक्षकों के सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि देवरिया के सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने बतौर मुख्य अतिथि ने कहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डॉ. शैलेन्द्र कुमार मिश्रा व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिवाकर मणि त्रिपाठी भाजपा नेता राधेश्याम पाण्डेय अजय राय ने मां सरस्वती के चित्र पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ छात्र एवं छात्राओं ने मां वीणा वाली की वन्दना व स्वागत गीत से किया।विद्यालय के प्रबंधक मिश्र ने अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित कर कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस विद्यालय का नाम रौशन करने में आप सभी का सहयोग की आवश्यकता है।आगे उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को अपने गुरु का आदर व सम्मान करना चाहिए।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिवाकर मणि त्रिपाठी,राधेश्याम पाण्डेय,अजय राय आदि ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम को जगदम्बा पाण्डेय ने कार्यक्रम में पधारे अतिथिगणों को अंगवस्त्र से सम्मानित कर स्वागत करते हुए सबका आभार व्यक्त किये।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राजीव पाठक,सुनील श्रीवास्तव,आशुतोष मिश्र,आनन्द मणि त्रिपाठी,कृपाशंकर दुबे,दयानाथ,उमाकांत उपाध्याय,शंभुशरण राय,अलाउद्दीन खां,संदीप यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण उपस्थित रहें।

[horizontal_news]
Right Menu Icon