Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

एसडीएम ने विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान का किया शुभारंभ

Spread the love


संतकबीरनगर। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशन में उप जिलाधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में हीरालाल डिग्री कॉलेज के स्वर्ण जयंती सभागार में आज निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान का शुभारंभ किया गया, जिसमे 01 जनवरी 2023 तक 18 वर्ष पूरा करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु तिथियां 12 नवंबर, 20 नवंबर, 26 नवंबर और 4 दिसम्बर 2022 को बीएलओ पहले से निर्धारित बूथ पर बैठकर फॉर्म लेंगे और उनका नाम बढ़ायेंगे, जिसके लिए फॉर्म-6 भरा जाएगा। मृतक ,डबल और एक स्थान से दूसरे जगह निवास बना लेने के कारण शिफ्टेड व्यक्तियों हेतु फॉर्म- 7 भरा जाएगा तथा लिपकीय त्रुटि वश जिनका नाम या डिटेल मतदाता सूची गलत हो गया है के लिए फॉर्म -8 भरने की जानकारी उपजिलाधिकारी द्वारा हाल में उपस्थित लोगों तथा बीएलओ और सुपरवाइजर को दिया गया।
इस अवसर पर हीरा लाल पी जी कॉलेज के प्रधानाचार्य, तहसीलदार शेख आलमगीर, नायब तहसीलदार विजय गुप्ता , राजस्व निरीक्षक निजामुद्दीन खान, राजेश चौधरी व सभी सुपरवाइजर आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon