रेउसा,सीतापुर।जहां एक तरफ रेउसा पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकाली जाती है सड़क सुरक्षा के पाठ पढ़ाए जाते हैं वहीं पर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पुलिस के सर के ऊपर बीचो बीच चौराहे पर और लोड वाहन फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं जिनके लिए कोई नियम कानून नहीं है ।

वही बात करें थाना प्रभारी रेउसा की तो सामने खड़े ओवरलोड वाहन में खुद जाम में फंसे और बच्चों की रैली निकलने के बाद ओवरलोड वाहन की तरफ हाथ हिलाते बोले आराम से निकल जाओ यह है रेउसा पुलिस की करतूत इसमें सबसे बड़ी शर्म की बात तो यह है कि रेउसा पुलिस रोड पर खड़े होकर तमाशा देखती रहती है और ओवरलोड वाहन बराबर निकलते रहते हैं और पुलिस ओवर लोड वाहन का कुछ नहीं करती आखिर ऐसा क्यों क्या रेउसा थाने की पुलिस सिर्फ और सिर्फ यातायात नियमों का पाठ पढ़ाना ही जानती है या फिर रेउसा पुलिस को खुद ही नहीं पता है कि यातायात के नियम कानून कायदे क्या हैं वाह रे योगी सरकार की पुलिस आखिर क्यों नहीं करा पा रही रेउसा थाने की पुलिस यातायात नियमों का पालन



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि