रेउसा,सीतापुर।जहां एक तरफ रेउसा पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकाली जाती है सड़क सुरक्षा के पाठ पढ़ाए जाते हैं वहीं पर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पुलिस के सर के ऊपर बीचो बीच चौराहे पर और लोड वाहन फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं जिनके लिए कोई नियम कानून नहीं है ।

वही बात करें थाना प्रभारी रेउसा की तो सामने खड़े ओवरलोड वाहन में खुद जाम में फंसे और बच्चों की रैली निकलने के बाद ओवरलोड वाहन की तरफ हाथ हिलाते बोले आराम से निकल जाओ यह है रेउसा पुलिस की करतूत इसमें सबसे बड़ी शर्म की बात तो यह है कि रेउसा पुलिस रोड पर खड़े होकर तमाशा देखती रहती है और ओवरलोड वाहन बराबर निकलते रहते हैं और पुलिस ओवर लोड वाहन का कुछ नहीं करती आखिर ऐसा क्यों क्या रेउसा थाने की पुलिस सिर्फ और सिर्फ यातायात नियमों का पाठ पढ़ाना ही जानती है या फिर रेउसा पुलिस को खुद ही नहीं पता है कि यातायात के नियम कानून कायदे क्या हैं वाह रे योगी सरकार की पुलिस आखिर क्यों नहीं करा पा रही रेउसा थाने की पुलिस यातायात नियमों का पालन



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।