उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनाकर देंगे नेता जी को तोहफा-रमजान पहलवान

संतकबीरनगर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 82 वां जन्मदिन पार्टी कार्यालय पर केक काटकर मनाया गया। वही सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन के अवसर पर नेताजी के दीर्घायु की कामना की। और उनके बताए रास्ते पर चलने के संकल्प को दोहराया।
इस मौके पर सभी पदाधिकारियों ने नेताजी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। वही सपा महाराष्ट्र के प्रदेश सचिव व मेंहदावल विधान सभा के प्रबल दावेदार निसार अहमद सिद्दीकी उर्फ रमजान पहलवान ने कहा कि मुलायम सिंह यादव हमेशा से ही गरीबों के हकों की लड़ाई लड़ते चले आ रहे हैं। किसी भी परिस्थिति में उन्होंने झुकना नहीं सीखा। उन्होंने कहा कि सपा ऐसी पार्टी है जो हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति के साथ खड़ी रहती है।
धर्म और जाति की राजनीति नहीं करती। रमजान पहलवान ने कहा कि नेता जी को जन्मदिन का तौफा सपा सरकार बनाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर दिया जाएगा।।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद, पूर्व विधायक अलगु प्रसाद चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष लोरिक यादव,
युवा सपा नेता सरवर सिद्दीकी,
वरिष्ठ नेता कोमल यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष यादव, पूर्व प्रत्याशी जयराम पाण्डेय, जिला महासचिव राजमन यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिसोदिया, मुहम्मद अहमद, कौशल चौधरी, इसहाक अंसारी, विनोद यादव, जिला कोषाध्यक्ष रामनाथ चौरसिया, जिला सचिव शैलेंद्र यादव, अबरार आलम, अवधेश यादव, प्रबुद्ध सभा अध्यक्ष चंद्रभूषण पाण्डेय, प्रिया पाठक, शकुंतला देवी, मालती यादव, अंकिता निगम, पूर्व प्रमुख प्रत्याशी के. सी. यादव, रामा यादव, अजीम खान, मनोज यादव, बालेन्दु यादव, अविनाश कन्नौजिया, अंशिका पाण्डेय, रामसुरेश चौरसिया, रविंद्र राय, यूथ सचिव अजय यादव, शुभांकर गुप्ता, रामभरोसे, अखलाक अहमद, सहित तमाम नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
More Stories
ग्राम पंचायत कडसर में स्थगित सोशल ऑडिट बैठक आज हुआ सम्पन्न
डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति/जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति एवं पी0एम0 विश्वकर्मा जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के तैयारियों की हुई समीक्षा।