संतकबीरनगर। अवैध कब्जा मुक्त कराने का मुख्यमंत्री का आदेश क्षेत्र में खोखला साबित हो रहा है, जबकि ग्राम प्रधान व तहसीलदार द्वारा पंचायत की सुरक्षित जमीनों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया था, बावजूद कुछ दबंगों द्वारा खलिहान की जमीन को पुनः कब्जा किए जाने के नियत से मिट्टी पटाई कार्य किया जा रहा है।

यह गंभीर आरोप ग्राम प्रधान ने लगाया है, कि बेलहर कला विकास खंड के ग्राम पंचायत लोहरौली ठाकुराई में निसार चौधरी व एक जिला पंचायत सदस्य द्वारा खलिहान की जमीन में जेसीबी मशीन लगाकर, तहसील कर्मियों द्वारा लगाए गए निशानदेही खंभे को उखड़वा कर फेंक दिया गया।

शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं। सूत्रों की माने तो मामला गंभीर है, क्योंकि शासन सत्ता से जुड़ा है। ग्राम प्रधान का यह भी आरोप है, कि खलिहान की जमीन को पुनः कब्जा करने के लिए बाहर से गुंडों को बुलाया गया। आखिर कहा है, उत्तर प्रदेश में भू-माफिया निरोधक टास्क फोर्स। अब देखना यह है, कि बाबा का बुलडोजर चलता है या फिर दबंगों के बुलंद हौसलों के आगे थम जाएगा।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि