Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

कानपुर मंडलायुक्त ने विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विभिन्न बूथो का किया निरीक्षण

Spread the love

21 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं के नाम सूची में बढ़ाने से पूर्व करें परीक्षण, बीएलओ अपने दायित्वों के प्रति न बरतें लापरवाही

मंडलायुक्त डा0 राजशेखर ने कहा बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे करे व मतदाताओं के मोबाइल नंबर को भी रजिस्टर में करें दर्ज

रिपोर्ट-कुलदीप सिंह भदौरिया

कानपुर देहात।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में नाम बढ़ाए जाने, नाम संशोधन एवं मृतकों का नाम सूची से पृथक किए जाने के मामले में चल रहे विशेष अभियान का मंडलायुक्त डॉ0 राजशेखर ने बूथ संख्या 367, 368, 369, 370 व 371 संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय रनिया विकासखंड सरवनखेड़ा 206 अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र एवं प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर रोशनाई प्रथम के बूथ संख्या 378 व 379 मतदान केंद्र पहुंच उपस्थित बीएलओ से जानकारी ली, इस दौरान सूची में नाम बढ़ाए जाने के मामले में मतदाताओं का मोबाइल नंबर अंकित न करने एवं 21 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं का नाम बढ़ाए जाने का विवरण सही तरीके से जांचने आदि के मामले में बीएलओ को निर्देश दिए, वही किसी भी मतदाता का नाम दो जगह मतदाता सूची में न रहे इस मामले में उप जिलाधिकारी अकबरपुर बागीश शुक्ला को निर्देश दिए कि इस पर विशेष गंभीरता बरते।
इस मौके पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण के दौरान बीएलओ को आने वाली समस्या को समय रहते अधीनस्थ अधिकारियों को बताने के निर्देश दिए, साथ ही मंडलायुक्त ने बीएलओ से स्पष्ट कहा कि मुझे उपस्थिति नहीं गुणवत्ता परक काम की प्राथमिकता चाहिए ऐसा न करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी विशेष प्रशिक्षित बीएलओ को ही इस महत्वपूर्ण कार्य में लगाएं, जिससे मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य बेहतर तरीके से संपन्न कराया जा सके। वही मंडलायुक्त ने फत्तेपुर रोशनाई गांव की एक वृद्ध महिला उमा देवी से भी बात की और उनके परिवार के सदस्यों में कितने लोग वोट देने योग्य हैं इस बात की भी जानकारी ली, उन्होंने कहा कि जो 18 वर्ष पूर्ण कर चुके उंहें अपना नाम बताता सूची में अंकित कराना चाहिए तथा जो मृतक चुके हैं उनके नाम को मतदाता सूची से हटा देना चाहिए। उन्होंने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि रजिस्टर व्यवस्थित रूप से नहीं बने हैं ना ही जिन बातों का अंकन इनमें होना चाहिए वो भी अंकित नहीं है। साथ ही उन्होंने बीएलओ से इस बात की जानकारी मिली की वह डोर टू डोर जाकर मतदाताओं के संबंध में सर्वे इत्यादि कर रहे हैं या नहीं उन्होंने कहा कि जिन घरों में आप जाकर सर्वे कर रहे हैं उनका संपूर्ण अंकन अवश्य कराएं तथा कहा कि जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वा ने तथा जो लोग मृतक हो गए हैं उनका नाम मतदाता सूची से हटवाने हेतु फार्म भरकर जमा कर दें इस मौके पर एसडीएम सदर वागीश कुमार शुक्ला, तहसीलदार, बीएलओ अर्चना, अंजली कुशवाहा, निधि प्रभा, नीलम तिवारी, रेनू चतुर्वेदी, प्रेमा देवी, सुनीता आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon