रिपोर्ट-बी.डी. पाठक
संतकबीरनगर।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या के प्रसार निदेशालय द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, बगही,संत कबीर नगर, पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर आज से दिनांक 02 अक्टूबर 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक चलाया जाना है इस अवसर पर देश भर मे गांधी जयंती एवं स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांधी जयंती एवं स्वच्छता अभियान के अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह एवं सभी वैज्ञानिको के साथ प्रातः 9.00 बजे झण्डा रोहण एवं केंद्र के प्रांगड़ मे साफ-सफाई का कार्ये प्रारंभ किया ।

लगभग एक घंटे तक चले इस सफाई अभियान के प्रभारी डॉ. राघवेंद्र सिंह और डॉ सतीश चकर्वेर्ती जी की देख रख मे हुआ । इस कार्येक्रम के दौरान डॉ सिंह ने बताया कि 2 अक्टूबर 2014 मे स्वच्छता अभियान कार्येक्रम भारत सरकार द्वारा गांधी जयंती के दिवस पर स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया गया था । केंद्र के अध्यक्ष ने गाँव के लोगो से अपने घर के आस पास के परिवेश को स्वच्छ रखने का अनुरोध किया उन्होंने कहा मोदी सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश भर के जनमानस को जोड़ने का कार्य कर रही है परंतु बिना आम लोगों की सहभागिता के यह सपना साकार होना संभव नही है। इसी क्रम मे डॉ संदीप सिंह कश्यप ने बताया की पिछले कई साल से अभियान चल रहा है बल्कि किसानो और स्कूली बच्चो को केंद्र के कार्येक्रमों से जोड़कर उनको स्वछ्ता की महत्व पर जानकारी दी गई। डॉ देवेश कुमार ने उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर एक राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान स्वच्छ भारत अभियान शुरू करते हुए कहा था कि महात्मा गांधी ने कभी भी स्वच्छता से समझौता नहीं किया। उन्होंने हमें आजादी दी। हमें उन्हें स्वच्छ भारत देना चाहिए। स्वच्छ भारत की अवधारणा प्रत्येक परिवार को स्वच्छता सुविधाएं प्रदान करना है। डॉ तरुन कुमार ने कार्येक्रम दौरान देश के जागरूक और सक्रिय युवा बल बनाने की कसम खिलाई, जिसका उद्देश्य भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान देना है। डॉ रत्नाकर पाण्डेय जी ने कहा की जब से इस अभियान की शुरुआत हुई है तब से ही लोगों में काफी बदलाव आया है। अब लोग घरों से बहार, सड़क पर गंदगी फैलाने और कूड़ा फेंकने से डरते हैं। अब नगर निगम अधिनियम’ भी इस बात का ख्याल रखता है कि हर जगह कुड़ादान का इस्तेमाल हो रहा है । डॉ सतीश चकर्वेर्ती जी ने आए हुये किसानो को धन्यबाद ज्ञपित किया ।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।