पडरौना,कुशीनगर।क्षेत्र के अहिरौली दीक्षित में ग्राम उत्थान समिति के तरफ से बाल दिवस के अवसर पर लिटिल चेम प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री बैजनाथ मिश्र, जिला व्यायाम शिक्षक अनिल मिश्र ने 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाते हुए श्री बैजनाथ मिश्र ने कहा कि खेल से बच्चों में चरित्र का निर्माण होता है और चरित्र निर्माण से देश का निर्माण होता है इसी क्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ने कहा कि खेल व शिक्षा एक सिक्के के दो पहलू के समान हैं। यदि शरीर स्वस्थ रहेगा तभी एक स्वस्थ मस्तिष्क का विकास उसमे हो सकेगा। मेडल न जीत पाने वाले प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश जिसमे युवा मोबाइल युग मे जी रहे हैं, वहां प्रतियोगिता में भाग लेना उसे जीतने से बड़ी उपलब्धि है। 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान संदीप यादव को मिला। कबड्डी की विजेता टीम के कप्तान आदर्श दीक्षित रहे। रिया दीक्षित को पर्यावरण पर भाषण और चित्रकारी में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए साइकिल इनाम दिया गया.
इस दौरान कामेश्वरी दीक्षित,नारायण दीक्षित,घनश्याम दीक्षित,पारसनाथ पांडेय, राहुल दीक्षित,गिरजेश दीक्षित,पप्पु दीक्षित,सतीश दीक्षित, परमेश्वर यादव,पन्नालाल दीक्षित,दिलीप शर्मा,परशुराम चौहान,सूर्य प्रकाश गुप्ता, सिद्धार्थ,आदित्य,गोल्डन दीक्षित, शुभम,हिमांशु,नित्यानंद दीक्षित, निखिल,शिवम, नीरज मिश्र, आनन्द रावत, मानस मिश्र, नीरज गोंड आदि मौजूद रहे।
लिटिल चैम्पियन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।