07 नफर अभियुक्त गिरफ्तार,04 अदद लूट/चोरी की मोटर साइकिल,03 अदद अवैध असलहा मय 06 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद नाजायज चाकू के साथ लूट के 4490/-रू०नकद बरामद
रिपोर्ट-हरि प्रसाद राजभर
कुशीनगर।पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री सचिन्द्र पटेल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण मे व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री फूलचन्द कन्नौजिया के कुशल नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के लिए निरंतर अभियान प्रचलित है इसी क्रम मे जनपद कुशीनगर के थाना तरयासुजान मे दिनांक 21-10-2021 को पीड़िता की मोटरसाइकिल तथा 80000/- रूपये छिनने के संबंध मे मु0 अ0 सं0 -407/21 धारा 394 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था तथा विशुनपुरा में दिनांक 04-10-2021को.पिड़ित का मोटर साइकिल छिनने के सम्वंध मे मु०अ०सं०-221/21 धारा 324/392 भादवि बनाम अज्ञात पंजिकृत कराया गया था जिसके सम्वंध मे पुलिस अधीक्षक श्री सचिन्द्र पटेल द्वारा जनपद मे लूटपाट की घटना कारित करने वाले गैंग का पर्दाफाश करने हेतु स्वाट व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम का गठन कर अभियोगो के सफल अनावरण एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गये थे जिसके तहत स्वाट एवं थाना तरयासुजान की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूटकर मोटर साइकिल एवं रूपये छिनने वाले अन्तर्राज्यीय गैग के 07-नफर अभियुक्तों को आज दिनांक 21-11-2021 को गाजीपुर बैरियर सम उर रोड थाना तरयासुजान के पास से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है ।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्तो द्वारा रिलायंश पेट्रोल पंप के पास एक पल्सर 80000रू०की छिनैती करने तथा लगभग 3 माह पूर्व सलेमगढ पेट्रोल पंप के पास से सिपाहियों पर गोली चलाकर अपाची छिनने का प्रयास करने एवं डेढ माह पूर्व विहार राज्य के कटया बाजार मे एक दुकान से पेट्रोल का डिब्बा लेकर भाग रहे थे दुकानदार द्वारा पीछा करने पर उसको गोली मारकर हत्या कारित किया गया था अभियुक्तों द्वारा जनपद कुशीनगर के अलावा विहार राज्य मे भी अवैध असलहा लिखाकर मोटर साइकिल छिनने व हत्या जैसे जघन्य अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया गया।
अपराध करने का तरीका-
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमलोगों का एक संगठित गिरोह है जो सूनसान जगहो पर जा रहे व्यक्तियो को निशाना वनाकर अवैध असलहा दिखाकर व फायर कर उनकी मोटर साईकिल की लूट करते है तथा गाड़ियों को कुछ दिन उपयोग करने के बाद उनका नं०प्लेट बदलकर बेच देते है।
गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम व पता-
शिवम कु० यादव पुत्र मोहन सा०फलपुरा थाना जिवी नगर सिवान विहार, पिन्टू चौहान पुत्र राजमंगल सा० छितौना थाना कटया गोपाल गंज विहार ,छविला चौहान पुत्र राजमंगल सा० छितौना थाना कटया गोपाल गंज विहार, सुजित यादव पुत्र लालबाबू सा०भंगयी सोहागपुर थाना कटया गोपाल गंज विहार, अभिषेक चौहान पुत्र सीताराम रामकोला चट्टी थाना पटहेरवा कुशीनगर, अमरेश गिऱी उर्फ शाका पंडित पुत्र श्री रामगिरी कोइसाखुर्द थाना कटया गोपाल गंज विहार, रंजित कु० मिश्र पुत्र भगवान जी मिश्र सा०बनकटा थाना गोपालपूर गोपाल गंज विहार।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।