संतकबीरनगर। जनपद के विकासखड सांथा कार्यालय स्थित सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई। ब्लाक प्रमुख अरविंद जयसवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक। क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत के विकास कार्यों का खींचा गया खाका। बैठक में खंड विकास अधिकारी विजय सिंह ने सरकार के विकास कार्यों को सत प्रतिशत पूर्ण कराए जाने के लिए सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया। मनरेगा में सबसे बड़ी योजना अमृत सरोवर के तहत पोखरे का सुंदरीकरण, पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय का विशेष ध्यान देने की बात कही।

मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी के प्रतिनिधि मनोज जायसवाल ने कहा, कि क्षेत्र पंचायत की बैठक महत्वपूर्ण होती है, इसलिए सभी सदस्यगण विकास कार्यों में अपना योगदान दें। प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रणवीर पांडे ने कहा, कि ग्राम प्रधान हो या क्षेत्र पंचायत सदस्य सभी को विकास के लिए एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए, और गांव के उन्नति के लिए एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। भाजपा के वरिष्ठ नेता राम सुभग दुबे ने बताया कि, बी डी सी एवं प्रधानों का आपसी तालमेल होना बहुत जरूरी है, दोनों मिलकर ग्राम सभा व क्षेत्र पंचायत का विकास करें, यदि दोनों में विरोध हुआ, तो विकास संभव नहीं है, इसलिए पक्ष विपक्ष की भूमिका विकास कार्यों में ना करें। इसी क्रम में प्रधान संघ पंचायती राज के जिला अध्यक्ष गणेश पांडे ने बताया, बीडीसी व ग्राम प्रधान कि आपसी टकराहट न होने पाए, यदि आपस में कोई भी समस्या हो तो आपसी बातचीत से संभव है, यदि किसी के साथ कोई सौतेला व्यवहार करता है तो मुझे या संगठन के पदाधिकारियों बी डी ओ व अन्य अधिकारियों को अवगत कराएं। ब्लॉक प्रमुख अरविंद जयसवाल ने कहा कि यह विकास की बैठक है न कि क्षेत्र पंचायत या ग्राम पंचायत की, सभी लोग विकास के मुद्दे पर योजना अनुसार कार्य करें। हम सभी का सौभाग्य है, कि इस सदन में आज हैं, तो इसलिए सभी लोग इस की गरिमा बनाए। बैठक के दौरान क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत के बीच हंगामा भी हुआ जिसे बी डी ओ विजय सिंह ने शांत कराते हुए कहा कि हम लोगों का मुख्य उद्देश यह है कि गांव का विकास होना चाहिए, वह चाहे बीडीसी के माध्यम से हो या ग्राम पंचायत के, सभी अहम हैं। संचालन कर रहे टीए महेंद्र नाथ राय ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक में एडीओ पंचायत, सचिव प्रेम चंद्र यादव, प्रमोद कुमार, सुरेंद्र नाथ चौबे, नागेंद्र, ग्राम प्रधान मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद हदीस, उजैर अहमद, महेश प्रसाद, प्रधान प्रतिनिधि एजाज अहमद, टी ए सूर्य प्रकाश मिश्र, ग्राम प्रधानगण, व क्षेत्र पंचायत सदस्यगण आदि उपस्थित रहे।


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं