गोरखपुर।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री अखिल देव त्रिपाठी ने जिला अस्पताल गोरखपुर में किया रक्तदान और रक्तदान के समय दार्जिलिंग से सांसद राजू बिष्ट उपस्थित नजर आए।और इतना ही नहीं दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट जो कि उत्तर प्रदेश युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री वर्तमान में मौजूद है। और इस उक्त के अवसर पर प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सिंह पटेल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अनुभव द्विवेदी, विश्वविद्यालय के छात्रसंघ उपाध्यक्ष एवं आदि लोग उपस्थित रहे। महामंत्री अखिल देव त्रिपाठी वह व्यक्ति हैं । जो कि अपने पद एवं बल का इस्तेमाल करते हुए अपने मनोबल को कभी ऊंचा समझते हुए नजर नहीं आते यह वही महामंत्री अखिल देव त्रिपाठी जो कि जनता जनार्दन ने जिले मे चुना था जो कि भाजपा सरकार ने युवा मोर्चा महामंत्री बनाया था और उसका निर्वाहन करते हुए। जनता जनार्दन के बीच हमेशा उपस्थित नजर आते हैं कभी भी अपने पद का गर्व नहीं करते और गरीब से गरीब अमीर से अमीर के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने को हमेशा तैयार नजर आते हैं। हमेशा गरीबों के सुःख दुःख में परिवार की तरह उपस्थित नजर आते हैं। आज वही युवा मोर्चा महामंत्री अखिल देव त्रिपाठी रक्तदान करते नजर आए।
भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री अखिल देव त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर किया रक्तदान



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।