संत कुमार गोस्वामी की विशेष रिपोर्ट
लाफिंग कलर्स के बैनर तले बन रही नई भक्ति सीरियल “रामायण विद अरुण गोविल ” की सूटिंग मुंबई में हो रही है ।
इस सीरियल में अनुभवी एक्टर द्वारा अहम किरदार निभा रहे है ।
अतुल पांडेय की फिल्मी करियर की शुरुआत बहुत ही शानदार रहा इन्होंने रामानंद सागर प्रोडक्शन से दिव्य शक्ति में मुख्य किरदार निभाए हैं, प्रगति सीरियल , क्राइम पेट्रोल, पुलिस फाइल , “रामायण विद अरुण गोविल “आदि में काम कर अपनी पहचान बुलंदियों तक है।
आज मोहताज नहीं सफल एक्टर के रूप में दर्शको में अलग पहचान बनाए ।
एक्टर अतुल कुमार पांडेय की फिल्मी सफरनामा की दास्तान बहुत अजीब है मुंबई जैसे शहर में अपने आप को स्थापित करना बहुत बड़ी चुनौती होती है ।जितना बड़ा लक्ष्य उनती बड़ी संघर्ष
बातचीत के दौड़ान इन्होंने कहा नए कलाकारों के लिए मुंबई जैसे शहर में छत की होती है यहां की सत्ता भरी लाइफ में किसी के वक्त नहीं है लेकिन एक बात है कि मुंबई काबिलियत को हमेशा सलाम करती है अगर आप में दम है मुंबई आपको कहां से कहां पहुंचा देगी आप उम्मीद नहीं कर सकते । पढ़ाई की बात करें तो बीकॉम और एलएलबी किए ।
शुरुआती दौर में तकलीफ भरा रहा शुरुआत में समझ में नहीं आया बिना फिल्मी बैकग्राउंड के कहां जाऊं किससे मिलूं पर मेरा जुनून मेरी काबिलियत फिल्मी शिखर तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ा आज मैं प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हु मेरे पापा बृजेश कुमार पांडेय जी का अतुलनीय सहयोग रहा सारा श्रेय पापा को देगे क्योंकि मुश्किलों का सामना ज्यादा मुझे नहीं करना पड़ा ।
मेरे सफ़र में कदम से कदम मिलाकर मेरा साथ दिए ।
इनके अलावा मेरे दादा शारदा प्रसाद पांडेय मेरे परम मित्र संजय पांडेय का भी सहयोग रहा ।
ज़ी टीवी पर प्रसारित” रामायण विद अरुण गोविल” जिसमे सीरियल में मैं राम और विष्णु का मुख्य किरदार निभा रहा हूं मेरे प्रोडक्शन हाउस एके टेलीफिल्म के बैनर तले बनी सीरियल प्रतिज्ञा काजल सितंबर से शुरू होगी ।
आने वाले मौजूदा दिनों में बहुत सारे सीरियल में काम करेगे ।
एक्टर अतुल कुमार पांडेय की खूबसूरत है इनकी चर्चा इनके मुहल्ला में होती रहती थी । प्यार से वहां के लोग हीरो के नाम से बुलाते है सपना साकार करने में बड़ी मंजिल पाने में ज़ाहिर सी बात है तपना पड़ता है मुश्किल भी उतनी ही बड़ी होती है ।
इन्होंने कहा रामायण विद अरुण गोविल सीरियल में काम कर रहे है एक्टर अरुण गोविल, अतुल पांडेय ,सुनील भार्गव आदि का अभिनय दर्शक देखेंगे , रामायण सीरियल के प्रोड्यूसर राजेश शर्मा , डायरेक्टर आलोक दीक्षित ,म्यूजिक डायरेक्टर विष्णु मिश्र है ।
More Stories
यश कुमार की फिल्म ‘मृत्युदंड’ की शूटिंग लखनऊ में भव्य मुहूर्त के साथ शुरू