विनय कुमार मिश्र साफ संदेश रिपोर्टर
चौक – महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा वारण्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना चौक पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के वारण्टी प्रमोद शर्मा पुत्र रामकृपाल शर्मा नि0 रुदलापुर थाना चौक जनपद महराजगंज सम्बन्धित मु0अ0सं0 308/22 धारा 128 सीआरपीसी को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
प्रमोद शर्मा पुत्र रामकृपाल शर्मा नि0 रुदलापुर थाना चौक जनपद महराजगंज
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 308/22 धारा 128 सीआरपीसी
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1.उ0नि0 बाबूलाल यादव थाना चौक जनपद महराजगंज
2.का0 विवेकानन्द गौन्ड
3.का0 रविशंकर मौर्या
4.का0 राजकुमार



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि