Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

एक महीना बीतने के बाद भी गायब किशोरी का पुलिस नही लगा पाई कोई सुराग

Spread the love

पुत्री वियोग में तड़फ रहे पिता ने वीड़ियो जारी कर लगाई फ़रियाद

रिपोर्ट- प्रभाकर त्रिपाठी

लखीमपुर खीरी- निघासन कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली पुलिस चौकी पढ़ुआ का मामला करीब एक महीने पूर्व सुनील कुमार की पुत्री मुस्कान रस्तोगी उम्र (16) वर्ष की गायब हो जाने की एफआईआर दिनांक 22/7/2022 निघासन कोतवाली मे दर्ज कराई थी जिसका अभी तक कोई सूराग नहीं लगा है।जहां सूबे की योगी सरकार महिलाओं के प्रति संजीदा है तो वहीं लखीमपुर खीरी जिले की निघासन कोतवाली पुलिस महिला संबंधित अपराधों में बेपरवाह है, एक महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद भी गायब नाबालिग किशीरी को पुलिस अभी तक बरामद नही कर सकी है,गायब किशोरी का पिता अपनी लाडली बेटी की तलाश में दर दर भटकने को मजबूर है और वीडियो जारी कर आत्मदाह करने की बात कही है मामले में पीड़ित पिता ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का भी गम्भीर आरोप लगाया है।


दरअसल कोतवाली इलाके के पढुआ पुलिस चौकी क्षेत्र के रहने वाले सुनील कुमार नाम के एक शख्स ने बताया कि उसकी बेटी 22 जुलाई से गायब है उसने आरोपियों के खिलाफ थाने में जाकर नामजद एफआईआर दर्ज करवाई थी घटना को एक महीना से भी ज्यादा समय बीत चुका है पुलिस उसकी बेटी को नही खोज पाई है आरोपी उसे बराबर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं, शिकायत वापस न लेने पर जान से मार देने की धमकी भी दे रहे हैं पुलिस आरोपियों पर कार्यवाई नही कर रही है अगर उसे इंसाफ़ नही मिला तो वह डीएम बंगले के सामने जाकर आत्मदाह कर लेगा ऐसी बात सुनील कुमार ने विडियो के द्वारा बताया
क्या कहते हैं जिम्मेदार
निघासन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आरोपी और गायब किशोरी के परिजन रिश्तेदार हैं , परिजन पुलिस को कोई क्लू नही दे रहे हैं पुलिस खुद क्लू पैदा कर गायब किशोरी की बरामदगी का प्रयास कर रही है और जल्द ही किशोरी गायब करने वाला शख्स पुलिस के गिरफ्त में होगा

[horizontal_news]
Right Menu Icon